{“_id”:”67647d8fc4d9d74a8500218a”,”slug”:”shopkeepers-are-suffocating-due-to-the-smell-of-acid-ambala-news-c-36-1-ame1006-134629-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: एसिड की बदबू से दुकानदारों का घुटता दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्राफ विजित वर्मा
अंबाला सिटी। जैन बाजार और सर्राफा बाजार में गंदगी और एसिड के इस्तेमाल के कारण आस-पास का क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है। बदबू के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। इसी के चलते प्याऊ पंचायत जैन बाजार के पदाधिकारियों ने सीएम विंडो पर इसकी शिकायत दी है।
Trending Videos
शिकायत में दुकानदारों ने कहा कि सोने का काम करने वाले 800 से 900 कारीगर दुकानों के ऊपरी मंजिल पर काम करते हैं। सभी कारीगर ऊपर बने शौचालय ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शौचालयों के लिए कोई टैंक नहीं बनवाया गया है। इसलिए सारी गंदगी सीधे ही नालियों में आ जाती है। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू के कारण लोगों को परेशानी होती है।
दुकानदार नहीं मानते बात
प्रधान राकेश जैन ने बताया कि उन्होंने समस्या का हल करवाने के लिए कई बार दुकान मालिकों से बात की, लेकिन उन्होंने सीधे ही मना कर दिया। इतना ही नहीं कई बार उन्होंने दुकानों के ऊपर बने शौचालयों पर ताला भी लगाया था। ताला तोड़कर कारीगर फिर से शौचालय इस्तेमाल करने लग जाते हैं। इसलिए मजबूरन उन्हें सीएम विंडो पर शिकायत देनी पड़ी।
एसिड का धुंआ बना परेशानी
सर्राफ विजित वर्मा ने बताया कि कारीगर सोने और चांदी की पॉलिश के लिए जो एसिड इस्तेमाल करते हैं वह बहुत गाढ़ा होता है। जबकि उसमें 80 प्रतिशत पानी मिला होना चाहिए। सर्दियों में एसिड से निकलने वाला धुंआ नीचे आ जाता है। इससे बाजार में आने वाले लोगों को सांस लेने में भी बहुत दिक्कत होती है।
दुकानदारी हो रही प्रभावित
किराना स्टोर संचालक हर्ष जैन ने बताया कि बदबू के कारण उनकी दुकान पर आने वाली महिलाओं को भी परेशानी होती है। महिलाओं को मुंह पर कपड़ा रख ही गुजरना पड़ता है। इससे उनकी दुकानदारी पर भी असर हो रहा है।
बच्चे भी हो रहे बीमार
स्थानीय निवासी विनोद जैन ने बताया कि उन्हें दिल की बीमारी है। बदबू और गैस के कारण उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होती है। बच्चे भी अक्सर ही बीमार हो जाते हैं। इसलिए उन्हें भी घर से बाहर नहीं निकलने देते।