{“_id”:”678579090e3934503202395d”,”slug”:”it-is-difficult-to-breathe-due-to-the-filth-in-patvi-plant-ambala-news-c-36-1-sknl1003-135911-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: एसबीआई का 1.49 लाख संपत्ति कर, डीडी से भुगतान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संपत्ति कर न देने पर अंबाला छावनी के बब्याल स्थित भारतीय स्टेट बैंक के भवन को सील करने पहुंचे
अंबाला। संपत्ति कर के लिए नगर निगम के बाद नगर परिषद भी एक्शन मोड में दिखाई दिया। सोमवार को नगर परिषद की टीम बब्याल स्थित एसबीआई बैंक पहुंची। जहां पर बकाया संपत्ति कर के लिए बैंक को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई।
Trending Videos
यह देख बैंक अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने विचार-विमर्श करते हुए मौके पर ही नगर परिषद के अधिकारियों को एक लाख 49 हजार 247 रुपये का डीडी काटकर दे दिया।
नगर परिषद सचिव राजेश कुमार ने बताया कि छावनी में कई लोगाें का पांच करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया है। जिसे लेकर 500 से ज्यादा लोगों को नोटिस भी दिए गए। लेकिन लोग संपत्ति कर को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। कुल पांच करोड़ रुपये से अधिक का संपत्तिकर लोगों को बकाया है।
ऐसे में नगर परिषद ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की संपत्ति आइडी में कोई गलती है तो वह कार्यालय में आकर ठीक करवा लें और अपना बकाया संपत्ति कर जल्द से जल्द भर दें। अन्यथा नगर परिषद अधिकारी लोगों के भवन पर जाकर उन्हें सील करेंगे और मौके पर किसी की कोई सुनवाई नहीं होगी।
संपत्ति कर न देने पर अंबाला छावनी के बब्याल स्थित भारतीय स्टेट बैंक के भवन को सील करने पहुंचे