[ad_1]
सिटी नागरिक अस्पताल में बना एमएसएनसीयू।
अंबाला सिटी। सिटी नागरिक अस्पताल में चल रही मदर्स स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट एमएसएनसीयू में कंगारू मदर केयर में सुधार करने के लिए विभाग की ओर से माता के अलावा सेरोगेट को भी रहने की अनुमति दे दी है। अगर माता किसी कारण कंगारू केयर नहीं दे सकती तो कोई सेरोगेट या फिर परिवार की अन्य महिला भी कंगारू मदर केयर दे सकती है।
इसके लिए अलग से पॉकेट की भी व्यवस्था है। इससे बच्चे को पकड़ने में आसानी होगी। इसके साथ ही बच्चों को दूध पिलाने के लिए मशीनें भी लगाई गई है। इन मशीनों की मदद से सेरोगेट कंगारू मदर केयर देते समय ही बच्चे को दूध पिला सकती है।
दो किलो से कम वजन के बच्चों के लिए जरूरी
डॉ. सुखप्रीत सिंह ने बताया कि कई बार गर्भाव्स्था के दौरान प्रसव के समय से पहले ही बच्चा पैदा हो जाता है। ऐसे में कई बच्चों का विकास सही नहीं हो पाता है। इनका वजन भी दो-ढाई किलो से कम होता है। उन्हीं बच्चों के विकास के लिए सरकार की ओर से कंगारू मदर केयर शुरू की गई है। इससे समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि कंगारू केयर से बच्चे का माता के साथ भावनाएं जुड़ जाती है। इसके साथ ही माता के शरीर की गर्माहट से बच्चे का विकास तेजी से हो पाता है। दो महीने पहले ही डब्ल्यूएचओ की तरफ से आई टीम ने सिटी नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को सी-पेप मशीनें चलाने का प्रशिक्षण भी दिया था।
वर्जन
विभाग की ओर से कमजोर नवजातों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कंगारू मदर केयर शुरू की गई है। इसमें पहले अब अगर माता कंगारू मदर केयर नहीं दे सकती तो कोई सेरोगेट भी कंगारू मदर केयर दे सकती है।
-डॉ. सुखप्रीत सिंह, एमओ स्वास्थ्य विभाग अंबाला
[ad_2]
Source link