in

Ambala News: एथलेटिक्स अंडर -17 और 19 में लड़कियों ने दिखाया दम Latest Haryana News

Ambala News: एथलेटिक्स अंडर -17 और 19 में लड़कियों ने दिखाया दम Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। शहर के सेक्टर-10 स्थिति राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी सुरेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। कहा कि खेल हमें शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स अंडर-17 और 19 लड़कियों के परिणाम जारी किए गए हैं। इसमें 100 मीटर रेस में अंडर-17 में मनप्रीत कौर प्रथम, रिद्धिमा द्वितीय, अंडर 19 में भव्य प्रथम, तृषा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में अंडर 17 में मनप्रीत प्रथम, अंशिका द्वितीय, अंडर-19 में खुशप्रीत प्रथम, भव्या द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में अंडर-17 में मनप्रीत कौर प्रथम, अंशिका द्वितीय रहीं। अंडर-19 में यशिका प्रथम, साक्षी द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अंडर-17 में रिद्धिमा प्रथम, भारती द्वितीय, अंडर-19 में पायल प्रथम, सिद्धि द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ में अंडर-17 में आरती प्रथम, समृद्धि द्वितीय, अंडर 19 में रितिका प्रथम, रजनी द्वितीय रहीं।

100 मीटर हर्डल में अंडर-17 में महक प्रथम, महकप्रीत द्वितीय, अंडर 19 में एंजेल प्रथम, अमनजोत द्वितीय, लंबी कूद में अंडर 17 में रिद्धिमा प्रथम, जिया रानी द्वितीय, अंडर 19 में खुशप्रीत प्रथम, अंशिका द्वितीय, ऊंची कूद में अंडर 17 में नंदिनी प्रथम, शिक्षा द्वितीय, अंडर-19 में आयुषी प्रथम, तनिष्का द्वितीय, ट्रिपल जंप में अंडर 17 में इष्प्रीत प्रथम, एकप्रीत कौर द्वितीय, अंडर 19 में भव्या प्रथम, महक द्वितीय, शॉट पुट में नंदिनी वर्मा प्रथम, योगिता द्वितीय, अंडर 19 में तन्वी प्रथम, रुकसाना द्वितीय, डिस्क थ्रो में अंडर 17 में नंदिनी प्रथम, संजना द्वितीय, अंडर 19 में तन्वी प्रथम, रुकसाना द्वितीय, जैवलिन थ्रो में अंडर 17 में अनन्या प्रथम, रिया द्वितीय, अंडर 19 में पवित प्रथम, दिव्यांकां द्वितीय, हैमर थ्रो में अंडर 17 में लवनीत प्रथम, माधवी द्वितीय, अंडर 19 में हरमनप्रीत प्रथम, एकप्रीत द्वितीय, तीन किलोमीटर वॉक में अंडर 17 में हरमन प्रथम, शिखा द्वितीय, अंडर 19 में रजिया प्रथम, मनप्रीत कौर द्वितीय, 400 मीटर हडल में अंडर 17 सानिया प्रथम, क्रॉस कंट्री में अंडर 19 में सुमन प्रथम, रितिका द्वितीय रही।

[ad_2]

Source link

Ambala News: नालियों के ऊपर थड़ों से हो रही परेशानी Latest Haryana News

Ambala News: नालियों के ऊपर थड़ों से हो रही परेशानी Latest Haryana News

Hisar News: ओलंपिक पदक विजेता अभिषेक नैन को चांदी की हॉकी व बाल देकर किया सम्मानित  Latest Haryana News

Hisar News: ओलंपिक पदक विजेता अभिषेक नैन को चांदी की हॉकी व बाल देकर किया सम्मानित Latest Haryana News