[ad_1]
{“_id”:”67632046901d000db90b15a4″,”slug”:”adc-heard-five-complaints-two-were-resolved-ambala-news-c-36-1-amb1002-134607-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: एडीसी ने सुनी पांच शिकायतें, दो का हुआ समाधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला सिटी। जिला स्तर पर समाधान शिविर आयोजित हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों को सुना। इसमें कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया और तीन शिकायतों के निपटान करने बारे संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर में दुर्गानगर निवासी महिन्द्र सिंह ने विरासत का इंतकाल दर्ज करवाने बारे, दुर्गानगर से आई एक महिला प्रार्थी ने विधवा पैंशन लगवाने बारे, अंबाला छावनी से आई। राजिन्द्र कौर ने फैमिली आईडी में त्रुटि को ठीक करवाने बारे व एक अन्य महिला शिला ने भी परिवार पहचान पत्र से जुड़ी अपनी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष रखी। इसके अलावा काला आम्ब मार्कण्डेय मंदिर की संपत्ति को तोड़-फोड़ करते हुए चोरी के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की शिकायत आई। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को मार्क करते हुए उनका निपटान करने बारे निर्देश दिए। संवाद
[ad_2]
Source link