{“_id”:”67dc9396708dde2b04016d17″,”slug”:”the-person-who-hit-the-activa-rider-has-been-named-ambala-news-c-36-1-sknl1017-139397-2025-03-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मारने वाला नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
अंबाला सिटी। सुल्तानपुर की ट्रैफिक लाइटों पर एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक हिमाचल निवासी सोहन लाल पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई घायल के पिता राम केवल सिंह की शिकायत पर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सिटी के डीएवी कॉलेज में माली है। 17 मार्च को वह अपने बच्चों के साथ जड़ोत गांव में काम से जा रहा था। वह बाइक पर था और दूसरा बेटा उमाकांत एक्टिवा पर था। जैसे ही वह सुल्तानपुर की ट्रैफिक लाइटों पर पहुंचे तो ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटा उमाकांत सिर व टांगों में चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिटी नागरिक अस्पताल से बेटे को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था। हालांकि बाद में वह बेटे को लेकर मुलाना एमएमयू अस्पताल में ले आए, जहां वह उपचाराधीन है। संवाद