[ad_1]
अंबाला। रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने प्रस्तावित उदयपुर सिटी-चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को धरातल पर उतारने का फैसला किया है। रेलवे नेमंगलवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि 27 सितंबर को उदयपुर से तो 28 सितंबर को चंडीगढ़ से ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन में दो द्वितीय एसी श्रेणी के कोच, छह तृतीय एसी श्रेणी, दो तृतीय एसी इकोनोमी, छह द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पॉवर कार व एक गार्ड केबिन सहित 22 कोच होंगे, हालांकि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ट्रेन नंबर 20989 उदयपुर से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:10 बजे अंबाला कैंट और 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20990 प्रत्येक वीरवार व रविवार को सुबह 11.20 बजे रवाना होकर 12:05 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 5:25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। संवाद
[ad_2]
Source link

