[ad_1]
अंबाला। हरियाणा में पहली बार आयोजित होने वाले उत्तर क्षेत्रीय युवा महोत्सव 2025 का सोमवार को आगाज हुआ। श्री दीवान कृष्ण किशोर सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की तरफ से आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर अलग-अलग राज्यों से आने वाले खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के साथ-साथ खेलों की कमेंट्री भी संस्कृत में हुई। कॉलेज से भव्य शोभायात्रा निकालकर इसकी शुरूआत हुई। इस यात्रा में खिलाड़ी अपने- अपने राज्यों की परम्परागत वेश- भूषा में नजर आए। इसके बाद सनातन धर्म कॉलेज के सभागार में युवा महोत्सव की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. मदनमोहन झा तथा छात्र-कल्याण अधिष्ठाता (दिल्ली परिसर) प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के आचार्य प्रो. राम सलाही द्विवेदी पधारे।
कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, कैरम प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम के बाद संस्कृत कॉलज परिसर के अलावा एसडी कॉलेज मैदान सहित सुभाष पार्क के पास बैडमिंटन हॉल में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं, इनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश राज्यों के लगभग 500 छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, कैरम, सांस्कृतिक वार्ता लेखन, शास्त्रीय नृत्य, लघु शैक्षणिक चलचित्र आदि विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्कृत भाषा ज्ञान-विज्ञान की आधार शिला है : प्रो राधेश्याम शर्मा
युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रो. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर नहीं, बल्कि ज्ञान-विज्ञान की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को नई पीढ़ी में संस्कृत के पुनर्जागरण के वाहक बनने का संदेश दिया। प्रो. मदनमोहन झा ने युवाओं में अनुशासन, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना की भावना विकसित करने पर बल दिया, वहीं प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने संस्कृत के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को सशक्त बनाने की बात कही। एमडी आदर्श संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ज्योतिष विभाग के डॉ. श्याम नाथ झा, डॉ. अशोक कुमार मिश्र, सनातन धर्म कॉलेज की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष व सदस्य डॉ. देशबंधु, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. आरसी शर्मा, डॉ. अल्का शर्मा सहित अनेक विद्वान, शिक्षाविद एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित युवमहोत्सव के दौरान वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में भि– फोटो : संस्थान

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित युवमहोत्सव के दौरान वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में भि– फोटो : संस्थान

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित युवमहोत्सव के दौरान वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में भि– फोटो : संस्थान

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित युवमहोत्सव के दौरान वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में भि– फोटो : संस्थान

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित युवमहोत्सव के दौरान वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में भि– फोटो : संस्थान
[ad_2]
Source link

