in

Ambala News: ईवीएम में कैद प्रत्याशियों का भाग्य, कल खुलेगा पिटारा Latest Haryana News

Ambala News: ईवीएम में कैद प्रत्याशियों का भाग्य, कल खुलेगा पिटारा Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। शनिवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। अंबाला की चारों विधानसभा की सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई। आठ अक्तूबर को मतगणना के लिए खुलने वाली ईवीएम प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगी।

Trending Videos

चारों विधानसभा क्षेत्रों में 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ। नारायणगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 73.33 प्रतिशत और अंबाला शहर विधानसभा सबसे कम 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के बाद चुनावी परिणाम को लेकर लोग उत्साहित हैं। रविवार को भी लोगों के बीच चुनावी चर्चा रही और लोग हार-जीत का समीकरण बिठाते दिखे। लोगों की टोलियों में यह ही चर्चा रही कि इस बार किस प्रत्याशी का पलड़ा भारी है और किसका नहीं।

कर्मचारियों का तालियों से स्वागत

शनिवार को चुनावों के बाद देररात करीब 1 बजे तक ईवीएम, वीवी पैट को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रख कर स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सामान्य ऑब्जर्वर नर सिंह पवार की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील किया गया। इस बीच आरओ और एसडीएम शाश्वत सांगवान, डीएसपी मुकेश कुमार तथा कांग्रेस, भाजपा आदि के उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तथा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है तथा सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी।

दिल्ली रवाना हुए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी

शहर से भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल सुबह से ही दिल्ली में बैठक के लिए निकले पड़े। वहीं, मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी ने सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इसके उपरांत डीएवी रिवरसाइड में ईवीएम को लेकर जायजा लिया। दोपहर में वह दिल्ली में बैठक के लिए रवाना हुई। दरअसल, चुनावी परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दलों की सांस अटकी हैं और चुनाव परिणाम आने तक प्रत्याशी व्यस्त चल रहे हैं। बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

पांच लाख 98 हजार 129 लोगों ने डाले वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में अंबाला जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल पंजीकृत वोटों की संख्या 8 लाख 84 हजार 542 है, जिसमें से 5 लाख 98 हजार 129 लोगों ने अपने वोट डाले हैं। इनमें 3 लाख 19 हजार 579 लाख पुरुष मतदाताओं और 2 लाख 78 हजार 541 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 91 हजार 954 मतदाताओं में से एक लाख 40 हजार 758 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 6 हजार 271 मतदाताओं में से 1 लाख 32 हजार 935, अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 62 हजार 199 में से 1 लाख 65 हजार 226, मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार 118 मतदाताओं में से 1 लाख 59 हजार 210 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस प्रकार नारायणगढ़ विधानसभा में 73.33 प्रतिशत, अंबाला छावनी विधानसभा में 64.45 प्रतिशत, अंबाला शहर विधानसभा में 63.02 प्रतिशत और मुलाना विधानसभा में 71.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

[ad_2]

Source link

Ambala News: आज सोने के मुकुट से होगी माता रानी की ताजपोशी Latest Haryana News

Ambala News: आज सोने के मुकुट से होगी माता रानी की ताजपोशी Latest Haryana News

Haryana: हुड्डा की सीएम पद को लेकर किलेबंदी, प्रत्याशियों से फोन पर ली रिपोर्ट, शाम को पहुंचे दिल्ली Chandigarh News Updates

Haryana: हुड्डा की सीएम पद को लेकर किलेबंदी, प्रत्याशियों से फोन पर ली रिपोर्ट, शाम को पहुंचे दिल्ली Chandigarh News Updates