Ambala News: इनेलो का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन 23 मार्च को Latest Haryana News

[ad_1]




अंबाला सिटी। इनेलो के राष्ट्रीय युवा प्रभारी कर्ण चौटाला रविवार को इनेलो की ओर से संचालित युवा सम्मेलन कार्यक्रम के लिए जगोली गांव पहुंचे। कर्ण चौटाला ने कार्यक्रम में आजादविंद्र सिंह जगोली को इनेलो छात्र इकाई आईएसओ का जिलाध्यक्ष व समृत बरौली को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। चौटाला का पूर्व चेयरमैन मालक सिंह जगोली ने स्वागत किया। मंच से चौटाला ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से प्रदेश में कई भर्ती पेपर लीक हुए। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लुभावने वायदे कर सरकार बनाई गई, लेकिन बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि इनेलो की ओर से युवाओं की आवाज को उठाने के लिए 23 मार्च को राज्य व्यापी प्रदर्शन जींद में रखा गया है। संवाद

Trending Videos

[ad_2]

Source link