in

Ambala News: इंटर जोनल युवा महोत्सव में एसडी कॉलेज ने जीती ओवरऑल रनर-अप ट्राॅफी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 12 से 14 नवंबर तक आयोजित 45 वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आयोजन आईबी कॉलेज पानीपत में किया गया। इसमें पांच जोन कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर और यूटीडी जोन में आयोजित जोनल युवा महोत्सव में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली लगभग 51 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। इसमें सनातन धर्म कॉलेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी और ललित कला, लिटरेरी और संगीत की इवेंट ट्रॉफी अपने नाम की ।

इस उपलक्ष्य में सनातन धर्म कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. राजिंद्र सिंह के मार्गदर्शन में और डॉ. विजय शर्मा, डॉ. सोनिका सेठी व डॉ. परमजीत कौर की देख-रेख में करवाया गया।

सनातन धर्म कॉलेज की टीम ने तीन दिवसीय युवा महोत्सव की 35 विधाओं में भाग लिया और 24 विधाओं में विजय प्राप्त की। डॉ. सोनिका सेठी ने परिणाम को बताया। उक्त ट्रॉफियों के अलावा टीम ने डिबेट फॉर, एलोक्यूशन, प्रश्नोत्तरी, इंस्टालेशन, पोस्टर मेकिंग, डिबेट अगेंस्ट, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, इंडियन ऑर्केस्ट्रा विधाओं में प्रथम स्थान, समूह गीत जनरल, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, वेस्टर्न वोकल, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल, सोलो डांस पुरुष, हिंदी स्कीट, मिमिक्री, फोक गीत हरियाणवी, क्लासिकल वोकल, बेस्ट एक्टर पुरुष विधाओं में द्वितीय स्थान और हिंदी नाटक, पेंटिंग, कोलाज, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल प्रकाशन विधाओं में तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान मंच का संचालन डॉ. दीपक मनोचा ने किया गया। सम्मान समारोह के दौरान डॉ. मधु शर्मा, नीतू बक्शी, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. लीना गोयल, सुमित छिब्बर, डॉ. हीना, डॉ मोहित बिंदलिश, याश्णा बावा, डॉ. जयदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

पुस्तकालय केवल किताबों का संग्रह नहीं होता है : राठी Latest Haryana News

Russia attacked Ukraine with new missile; West can’t stop, claims Vladimir Putin Today World News