{“_id”:”675f2b539d692ad1f705bd44″,”slug”:”aarav-stood-first-among-age-group-14-boys-ambala-news-c-36-1-amb1003-134458-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: आयुवर्ग-14 लड़कों में आरव रहे प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला में टीपीएल अंबाला टेनिस चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए मुख्याति
अंबाला सिटी। अंबाला में टीपीएल अंबाला टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंबाला लॉन टेनिस अकादमी में 14 और 15 दिसंबर को हुआ। इस प्रतियोगिता में करीब 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह टीम अंबाला और चंडीगढ़ से शामिल रही। पुरस्कार समारोह में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर मधुलक्ष्मी रही।
Trending Videos
प्रतियोगिता में पुरुष ओपन कैटेगरी में प्रेम यादव प्रथम, डॉक्टर संदीप इंद्र सिंह चीमा द्वितीय, लवजोत सिंह तृतीय, डबल्स मैन कैटेगरी में डॉक्टर चीमा और लवजोत सिंह प्रथम, चरणप्रीत सिंह और हिमांशु द्वितीय, आयुवर्ग-16 लड़कों में रियाश श्रीवास्तव प्रथम, आरुष मंगल द्वितीय, आरव सिरपाल तृतीय, आयुवर्ग- 14 लड़कियों में काशवी प्रथम, रायशा द्वितीय, आव्या वर्मा तृतीय रही।
आयुवर्ग-14 लड़कों में आरव सिरपाल प्रथम, आरुष मंगल द्वितीय, गौरव सेन तृतीय रहे। आयुवर्ग-12 लड़कों में रियाश अग्रवाल प्रथम, वीरजीत द्वितीय, दिविज चौटानी साहा तृतीय रही। आयुवर्ग-12 लड़कियों में हिमानी प्रथम, दक्षिता मोर द्वितीय रहे। आयुवर्ग-10 लड़कियों में अबीरा प्रथम, सौम्या द्वितीय, रिहाना तृतीय रही। आयुवर्ग-10 लड़कों में अय्यांश जैन प्रथम, आदित्य मलिक द्वितीय, विधाश तृतीय रहे।
आयुवर्ग-8 लड़कियों में रिहाना प्रथम, आर्मीन द्वितीय, अनायत तृतीय रहे। आयुवर्ग-8 लड़कों में विदित मदान प्रथम, जयवीर द्वितीय, रीशान राज तृतीय रहे। आयुवर्ग-6 लड़कियों में तनिशवी प्रथम, भवनीत द्वितीय और यतिका जैन तृतीय रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर अंबाला लॉन टेनिस एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर विरेंद्र सांगवान, सीनियर कोच लवजोत सिंह, रेखा, पूनम, मनीषा व अन्य उपस्थित रहे।