[ad_1]
{“_id”:”680154955494c596480a67a0″,”slug”:”wheat-and-straw-burnt-to-ashes-in-five-acres-due-to-fire-ambala-news-c-36-1-ame1006-141076-2025-04-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: आग से पांच एकड़ में गेहूं व फाने जलकर राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साहा। तेपला गांव के खेतों में बुधवार की रात करीब 12 बजे आग लग गई। आग की ऊंची लपटें देख कर आस- पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और मदद के लिए ग्रामीणों को बुलाया। सूचना मिलने पर ग्रामीण भी अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे और खेत की मिट्टी को काटकर आग पर किसी तरह से काबू पाया। मगर तब तक करीब पांच एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शी किसान रोहित ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे जैसे ही उन्हें पता चला कि खेतों में आग लगी है तो वे दौड़कर गांव की ओर भागे और ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाने पहुंचे। सवा 12 बजे किसी तरह ग्रामीण खेतों में पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। साढ़े 12 बजे उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों को फोन किया। जिसके चलते करीब एक बजे फायर विभाग की गाड़ियां वहां पर पहुंची। तब तक किसानों ने ही ट्रैक्टर और ऐरो की मदद से आग पर काबू पा लिया था। तेज हवा चलने के आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया।दमकल विभाग की गाड़ियां आने के बाद डॉयल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। आग के कारण पांच एकड़ में फसल व फाने जलकर राख हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी नग्गल क्षेत्र में कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई थी। जबकि फायर ब्रीगेड की गाड़ी को नग्गल तक पहुंचने में काफी समय लग गया।
[ad_2]
Source link
