[ad_1]
अंबाला सिटी। चुनाव प्रचार आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है। गुरुवार को प्रत्याशी आखिरी दिन अपनी ताकत झोकेंगे। पिछले कई दिनों से लगातार चुनावी घमासान जारी है। इस प्रचार पर तीन अक्तूबर शाम छह बजे ब्रेक लग जाएगा। प्रचार खत्म होने की आखिरी तारीख होने पर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार शेड्यूल बढ़ा दिया है।
अब सुबह सात से ही कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। रात के अंधेरे में भी गलियों में घर-घर चुनावी शोर मचा है। पिछले कई दिनों से यह भी देखने में आया है कि प्रचार में पार्टी की घोषणाएं बताने के साथ-साथ प्रत्याशी एक-दूसरे पर भी निशाना साध रहे हैं। इस वजह से चुनावी माहौल भी गर्म हो गया है। मतदाता भी प्रत्याशियों के बयान को लेकर खूब चर्चाएं कर रहे हैं।
प्रत्याशी एक-दूसरे पर ज्यादा साध रहे निशाना
वैसे तो चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टियों की ओर से जारी घोषणापत्र के बारे में जानकारी दे रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं। अब बाजारों में भी चुनावी शोर खूब चल रहा है। गांव के साथ-साथ बाजारों में भी चुनावी जनसभा चल रही हैं। जनसभा के साथ-साथ प्रत्याशी घर-घर जाकर भी प्रचार कर रहे हैं। वहीं, प्रत्याशियों के परिजन, रिश्तेदार और दोस्त भी चुनावी दंगल में कूदे हैं। यह भी अपनी टोलियां बनाकर प्रचार में जुटे हैं। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं, जबकि बसपा, आप और अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में डटे हैं।
आज प्रचार का अंतिम दिन
कई दिनों से चल रहे चुनावी प्रचार का गुरुवार अंतिम दिन हैं। प्रत्याशी शाम छह बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे। पांच अक्तूबर को मतदान होना है। गुरुवार को आखिरी दिन के लिए भी प्रत्याशियों ने अपना शेड्युल जारी किया है। यह शेड्यूल भी टाइट हो गया है, जहां पहले कम कार्यक्रम रखे गए थे। अब इनको बढ़ा दिया गया है, जिससे कि रहते हुए एरिया को कवर किया जा सके। वहीं, 4 अक्तूबर को प्रत्याशी घर-घर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link