in

Ambala News: अस्पताल को मिलेगी बायोकेमिस्ट्री एनेलाइजर लैब Latest Haryana News

Ambala News: अस्पताल को मिलेगी बायोकेमिस्ट्री एनेलाइजर लैब Latest Haryana News

[ad_1]


सीएमओ कार्यालय अंबाला। आर्काइव

अंबाला सिटी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारियों के लिए करवाए जाने वाले विभिन्न टेस्ट के लिए जल्द ही बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर स्थापित किया जाएगा।

Trending Videos

इससे मरीजों की रक्त जांच से लेकर कैल्शियम, प्रोटीन, यूरीन जांच और एलडीएच 32 तरह की जांच हो सकेगी। फिलहाल यह मशीनें छावनी और सिटी नागरिक अस्पताल के लिए मशीनें किराए पर ली जाएंगी। एक मशीन की कीमत करीब 42 लाख रुपये है। मशीनें मिलने से हजारों मरीजों को फायदा मिलेगी। इससे मरीजों को सभी जांच करवाने की सुविधा एक ही जगह पर मिल जाएगी।

निजी कंपनियों से मांगे रेट लिस्ट

मशीन किराये पर लेने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न कंपनियों से रेट लिस्ट मांगी गई हैं। अब विभाग सरकार के निर्धारित शुल्क पर ही कंपनी का चयन करेगा। सरकारी शुल्क के आधार पर मशीन देने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा। इसके बाद मशीन को किराये पर लिया जाएगा। मशीन के जरिए जो भी टेस्ट किए जाएंगे उसके आधार पर ही सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा। जिसमें प्रति टेस्ट का रेट तय होगा। मशीन को चलाने के लिए भी विभाग के ही कर्मचारी लिए जाएंगे।

रोजाना होते हैं एक हजार से अधिक टेस्ट

सिटी और अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में रोजाना करीब 3000 मरीज उपचार के लिए आते हैं। इनमें से एक हजार मरीज ऐसे होते हैं। इनके टेस्ट किए जाते हैं। ऐसे में इस प्रकार की मशीन से काफी लाभ मिलेगा और टेस्ट की रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी।

वर्जन

हमारी ओर से एनेलाइजर लेने के लिए निजी कंपनियों से रेट लिस्ट मांगी है। निर्धारित मूल्यों के आधार पर ही कंपनी का चुनाव होगा। इसके बाद ही कंपनी की मशीन नागरिक अस्पतालों में स्थापित करने के लिए अनुबंध किया जाएगा।

– संजय लाडवाल, बीएमई स्वास्थ्य विभाग अंबाला।

[ad_2]

Source link

Gurugram News: कादीपुर तहसील में 1500 रजिस्ट्री की जांच रिपोर्ट पूरी, अनियमितता का हुआ खुलासा  Latest Haryana News

Gurugram News: कादीपुर तहसील में 1500 रजिस्ट्री की जांच रिपोर्ट पूरी, अनियमितता का हुआ खुलासा Latest Haryana News

Rohit and Agarkar differ in views on BCCI’s SOPs for national players Today Sports News

Rohit and Agarkar differ in views on BCCI’s SOPs for national players Today Sports News