Ambala News: अस्पताल की दीवार से टकराई कार, दो युवकों की बची जान Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला

Updated Tue, 20 Jan 2026 12:45 AM IST




अंबाला। अंबाला-जगाधरी हाईवे पर रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा बच गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे कैंट के नागरिक अस्पताल की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया व कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि कार में सवार दो युवक सुरक्षित हैं व उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

Trending Videos

प्रत्यक्षदर्शी अनिल व मुकुल ने बताया कि एक सफेद रंग की कार काफी तेज गति से गुजर रही थी। अस्पताल के मोड़ के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया व कार सीधे डिवाइडर को पार करते हुए अस्पताल की बाउंड्री वॉल में जा घुसी। रात का सन्नाटा होने के कारण टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर अस्पताल का स्टाफ व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक चुका था। एयरबैग खुलने के कारण कार के अंदर मौजूद युवक सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। रजिमेंट चौकी प्रभारी सुखबीर का कहना है कि शिकायत आने के बाद कार चालक पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संवाद

[ad_2]

Source link