in

Ambala News: अमृतसर से अयोध्या के लिए चली ट्रेन का स्वागत Latest Haryana News

Ambala News: अमृतसर से अयोध्या के लिए चली ट्रेन का स्वागत Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-अयोध्या ट्रेन का स्वागत करने के लिए पहुंचे सामाजिक व धार्मिक

अंबाला। केंद्र सरकार की ओर से अमृतसर से अयोध्या के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन वीरवार को किया, जोकि देररात अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर सामाजिक सहित धार्मिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा करके श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

Trending Videos

इस दौरान सप्त सिंधु डाॅ भीमराव आंबेडकर स्टडी सर्किल, महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद, त्रिकालदर्शी वाल्मीकि सभा ने परिषद के निदेशक संजीव घारू की अगुवाई में संतों का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए। घारू ने बताया कि भगवान वाल्मीकि वाणी प्रचार महासभा पंजाब एवं अतंरराष्ट्रीय वाल्मीकि मजहबी सिख धर्मसमाज भारत की ओर से पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर से ब्रह्म ज्योति लेकर श्री राम लल्ला मंदिर अयोध्या तक धर्म जोड़ो यात्रा निकाली गई है।

यह चार दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा दो पावन तीर्थ स्थानों के संगम का हेतु बन रही है। जहां पंजाब स्थिति अमृतसर में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश स्थित श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला का भव्य मंदिर है। इन दो पावन और ऐतिहासिक शहरों को रेल मार्ग से आपस में जोड़ने का अहम कार्य केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिया गया और यह कदम बेहद सराहनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया।

संजीव घारू ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में वाल्मीकि तथा मजहबी सिख समाज के लगभग 1450 लोग यात्रा कर रहे हैं और लगभग दो दर्जन से अधिक संत समाज उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह ट्रेन 22 फरवरी को अयोध्या से रवाना होकर वापिस अमृतसर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान वाल्मीकि तीर्थ की ब्रह्म ज्योति को अयोध्या श्री रामलला की दिव्य ज्योति में समाहित किया जाएगा और फिर दोनों दिव्य ज्योति के मिलन उपरांत एक ज्योति अमृतसर लाई जाएगी। इस अवसर पर पार्षद सन्नी, लक्ष्मी देवी, तरुण धारीवाल, रवि चौटालिया, अधिवक्ता नेहा जौली व दीपक, गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

युगांडा छोड़ने का आदेश, फिर पहुंचे अमेरिका, गुजरात से जुड़ी हैं काश पटेल की जड़ें – India TV Hindi Today World News

युगांडा छोड़ने का आदेश, फिर पहुंचे अमेरिका, गुजरात से जुड़ी हैं काश पटेल की जड़ें – India TV Hindi Today World News

Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर Today Tech News

Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर Today Tech News