{“_id”:”67c3545aff6803bd0c0fc9a4″,”slug”:”now-the-exam-of-6204-learners-will-be-held-on-30th-march-ambala-news-c-36-1-amb1003-138452-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: अब 6204 लर्नर्स की परीक्षा 30 मार्च को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय स्कूल में बनाए गए सामाजिक चेतना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उल्लास जिला समन्वयक कृष्ण
अंबाला सिटी। उल्लास कार्यक्रम के तहत राजकीय स्कूलों में बनाए सामाजिक चेतना केंद्रों का उल्लास जिला समन्वयक कृष्ण पुनिया ने निरीक्षण किया। यह परीक्षा 30 मार्च को होगी।
#
Trending Videos
इस दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक नग्गल, राजकीय उच्च विद्यालय मटहेड़ी शेखां और राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमीपुर के सामाजिक चेतना केंद्रों का निरीक्षण किया। उल्लास जिला समन्वयक कृष्ण पुनिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी तीनों केंद्र पर लर्नर्स को वालंटियर शिक्षकों की ओर से पढ़ाते हुए पाया और विद्यालय की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। विभागीय निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी, जिला उल्लास समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों की ओर से उल्लास सामाजिक केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत सभी राजकीय स्कूलों में सामाजिक चेतना केंद्र बनाए गए हैं। जहां उल्लास कार्यक्रम के तहत पंजीकृत 15 वर्ष और इससे ऊपर की आयु के लर्नर्स को वालंटियर शिक्षकों की ओर से पढ़ाया जाता है।
सरकारी स्कूलों के अध्यापक सर्वे करते हैं। जो अपने गांव-शहरी क्षेत्र का सर्वे कर अनपढ़ लोगों को लर्नर्स और आठवीं कक्षा से उससे ऊपर शिक्षित बच्चों, व्यक्तियों को वालंटियर शिक्षकों के रूप में उल्लास एप से पंजीकृत करते हैं। वालंटियर शिक्षक सामाजिक चेतना केंद्र या घर पर लर्नर्स को विभाग की ओर से साझा की गई शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाते हैं।