in

Ambala News: अब छावनी से चलेगी प्रयागराज के लिए एसी बस Latest Haryana News

Ambala News: अब छावनी से चलेगी प्रयागराज के लिए एसी बस Latest Haryana News
#

[ad_1]


अंबाला छावनी बस स्टैंड काउंटर पर खड़ी वा​तानुकूलित बस। संवाद

अंबाला। चंडीगढ़ नहीं अब अंबाला छावनी बस स्टैंड से यात्रियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ के लिए वातानुकूलित बस चलाई जाएगी। महाकुंभ में दर्शन और स्नान के लिए अंबाला डिपो की वातानुकूलित बस की सेवा शुरू की जा रही है।

Trending Videos

यह वातानुकूलित बस 20 घंटे का सफर तय कर अगले दिन सुबह सात बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह बस रोजाना सुबह 11 अंबाला छावनी बस स्टैंड से संचालन करेगी। इस बस के चलने से अंबाला और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। रोडवेज के अधिकारियों द्वारा इस बस का 26 फरवरी तक संचालन किया जाएगा। इस वातानुकूलित बस में दो चालक और एक परिचालक लगाए गए हैं।

परिवहन श्रम और ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर रोडवेज के अधिकारी वीरवार को अंबाला छावनी बस स्टैंड से सुबह 11 बजे प्रयागराज के लिए बस का संचालन करेंगे। यह बस महाकुंभ मेले में यात्रियों के लिए 26 फरवरी तक चलाई जाएगी। यह बस रोजाना 925 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए करनाल, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह सात बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

इसके बाद वापसी में यह बस उसी दिन प्रयागराज से अंबाला छावनी के लिए दोपहर को तीन बजे रवाना होगी। इस बस में एक तरफ का किराया 1612 रुपए रखा गया है। कुछ दिन चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए अंबाला डिपो की वातानुकूलित बस सेवा शुरु की गई थी। लेकिन इस बस को चंडीगढ़ से प्रयागराज की सवारी नहीं मिल रही थी। ऐसे में यह बस चंडीगढ़ से अंबाला की सवारियों को ही लेकर आ रही थी। अब इस बस को अंबाला से चलाया जाएगा।

वर्जन

अंबाला छावनी के बस अड्डे से रोजाना प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बसों को अब संचालन किया जाएगा। 26 फरवरी तक यह बसें चलाई जाएंगी।

-अश्वनी डोगरा, महाप्रबंधक, रोडवेज

#

[ad_2]

Source link

#
अनुसंधान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें शिक्षक : प्रो. कांबोज  Latest Haryana News

अनुसंधान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें शिक्षक : प्रो. कांबोज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: विभाग से बाढड़ा की बस सेवाओं में विस्तार करवाए सरकार  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: विभाग से बाढड़ा की बस सेवाओं में विस्तार करवाए सरकार Latest Haryana News