[ad_1]
अंबाला जगाधरी राजमार्ग के पास सीजेएम स्कूल के सामने आरटीए टीम निजी वाहनों का निरीक्षण करती हुई।
अंबाला। यातायात नियमों के पालन में अंबाला काफी पीछे है। यहां कई लोग धड़ल्ले से यातायात नियमों को तोड़ते दिखते हैं जबकि अंबाला से महज 52 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ में जाते ही लोग यातायात नियमों का पालन करने लगते हैं। अब अंबाला में भी पुलिस प्रशासन चंडीगढ़ की तर्ज पर व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत अब वीडियो और फोटो के आधार पर अधिकारी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का चालान कर सकेंगे। इसके लिए आरटीए और पुलिस विभाग मिलकर काम करेगा।
सब कुछ ठीक रहा तो इसी माह से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इस व्यवस्था में अहम बात यह है कि जागरुक नागरिक अब नियमों के उल्लंघन से जुड़ी फोटो या वीडियो संबंधित विभाग को उपलब्ध कराता है तो इस पर भी चालान होंगे। इसके लिए विभाग ऑनलाइन तकनीकी का सहारा लेंगे। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसके लिए कोई एप बनाई जा रही है या अन्य किसी तकनीक पर काम किया जा रहा है।
दोनों विभाग आपस में साझा करेंगे साक्ष्य
आरटीए सचिव सुशील कुमार बताते हैं कि इस व्यवस्था के तहत पुलिस विभाग घरेलू वाहनों के फोटो और वीडियो पर कार्रवाई करेगा तो आरटीए कॉमर्शियल वाहनों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करता नजर आएगा। इसके साथ ही अगर पुलिस विभाग को आरटीए से जुड़े कॉमर्शियल वाहनों द्वारा उल्लंघन मिलता है तो वह संबंधित विभाग से वह फोटो वीडियो साझा करेंगे। यही काम आरटीए विभाग भी करेगा। ऐसे में दोनों विभाग एक दूसरे की इस तरह मदद कर यातायात नियमों का पालन कराएंगे।
स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
स्कूलों में लगे प्राइवेट वाहन धड़ल्ले से नियमों को तोड़ रहे हैं। हाल ही में आरटीए सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने स्कूल के वाहनों का निरीक्षण किया था। इसमें दो बसों को इंपाउंड भी किया गया था। अब स्कूल में लगी प्राइवेट गाड़ियों की चेकिंग भी शुरू कर दी गई है। वीरवार को आरटीए सचिव अपनी टीम के साथ सीजेएम स्कूल के बाहर खड़े वाहनों का निरीक्षण करते नजर आए। यहां दोपहर तक टीम ने 28 वाहनों के चालान किए। इसमें अधिकांश वाहनों में रंगीन स्टीकर लगा नहीं मिला। कई वाहनों का बीमा नहीं था, इसके साथ ही सुरक्षा मानक भी पूरे नहीं थे। सभी वाहनों को लेकर ऑनलाइन चालन किया गया।
वर्जन
जल्द ही चंडीगढ़ की तर्ज पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर फोटो व वीडियो के आधार पर कार्रवाई होगी। संभवत: इसी माह इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा। सुशील कुमार, सचिव, आरटीए
[ad_2]
Source link