[ad_1]
अंबाला। हरियाणा रोडवेज जागृति मंच राज्य कार्यकारिणी कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह और राज्य सचिव अजमेर सिंह कटारिया की अध्यक्षता में की गई।
अंबाला प्रधान नवीन वर्मा ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को कर्मचारियों से संबंधित छह मांगे जिसमें परिचालक पे ग्रेड , जोखिम भत्ता, बोनस, चालक पे ग्रेड वर्दी जूता, धुलाई भत्ता, रिटायर्ड कर्मचारियों को बसों में फ्री यात्रा करवाने, 2016 के चालकों को पक्का करना, को पूरा करने के बारे में दिए गए मांग पत्र पर भी चर्चा की गई। लेकिन सरकार द्वारा मांग पत्र वर्तमान समय तक भी कार्यवाही न करके कर्मचारियों को उनका लाभ नहीं दिया गया। जिसे लेकर हरियाणा रोडवेज जागृति मंच 27 अगस्त को अनोखी हड़ताल करने जा रहा है।
जब तक सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक चालक परिचालक अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहेंगे। 16 अगस्त को हरियाणा रोडवेज जागृति मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला स्तर पर सभी डिपो के महाप्रबंधक, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला श्रम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 27 अगस्त को राज्य परिवहन विभाग में कार्यरत चालक और परिचालक ड्यूटी के दौरान अपनी बसों में बसों की सीटों की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बैठाएंगे। अगर बसें ओवरलोड हुईं तो बसों को रोककर शांतिपूर्वक तरीके से यात्रियों को इस बारे में समझाया जाएगा।
जरूरत पड़ी तो डायल 112 पर कॉल करके पुलिस प्रशासन की सहायता ली जाएगी। इस अवसर पर रामधन खेड़ा, प्रीतम बागड़ी, सुरेंद्र वकील, अमन जांगड़ा, संदीप खटकड़, सुखविंद्र भूंगला, नरेश सैनी, बलकार सिंह बारना, सुरेश सैनी, अभिषेक शर्मा और विक्रम खान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link