[ad_1]
अंबाला। सोनीपत के ऋषिकूल स्कूल में चल रही सीबीएसई नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में अंबाला के तैराकों ने दबदबा जमाया। रविवार को अंबाला के तीन और खिलाड़ियों ने दो कांस्य व एक रजत पदक हासिल किए। आसा राम स्कूल के अर्जुन ने 100 मीटर बटर फ्लाई में कांस्य, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में आसा राम पब्लिक स्कूल की खुशी ने कांस्य व सिसिल कान्वेंट स्कलू के छात्र धवल ने रजत पदक हासिल किया, इससे पहले अंबाला की तैराक हर्षिता (9) ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।
यह प्रतियोगिता 5 से 8 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इसमें अंबाला के अलग-अलग स्कूलों से 12 तैराकों ने हिस्सा लिया है। अभी तक अंबाला की हर्षिता ने स्वर्ण पदक हासिल कर अक्तूबर माह में आयोजित होनी वाली सीबीएसई नेशनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली तैराक है। इस चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। अंबाला कैंट के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल के कोच राम स्वरूप ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
[ad_2]
Source link


