in

Ambala News: हड़ताल के चलते एड्स और टीबी अभियान ठंडे बस्ते में Latest Ambala News

[ad_1]

ट्रामा सेंटर में हड़ताल पर बैठे एडस कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी। संवाद

अंबाला सिटी। एनएचएम कर्मी बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। पिछले 13 दिनों से कर्मचारी नियमित करने की मांग के लिए हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल के चलते ट्राॅमा सेंटर में भी ताला लग गया। इससे यहां पर आने वाली महिलाओं को खाली हाथ लौटना पड़ा रहा है।

Trending Videos

रोजाना सुकून केंद्र में 10 से 15 महिलाएं काउंसलिंग के लिए आती हैं। इधर एड्स कंट्रोल सोसाइटी की कर्मियों की हड़ताल के कारण टीबी और एड्स के तहत चलने वाले कार्यक्रम भी रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी ही टीबी मरीजों का काम संभालते हैं। इसके साथ ही एनएचएम कर्मी भी टीबी मरीजों को दवा देने और सैंपलिंग का कार्य भी प्रभावित हो गया है।

कार्यक्रमों के दौरान डाटा भी नहीं चढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल के चलते नियमित कर्मचारियों को काम सौंपा गया है। लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटने के कारण सभी कार्यक्रम बहुत धीमे हो गए हैं।

जिले में दो हजार से अधिक टीबी मरीज

हड़ताल के कारण टीबी मरीजों से जुड़े कार्य जैसे बीसीजी वैक्सीन का कार्य, टीबी मरीजों को दवा दिलवाने का काम, सैंपल लेने की प्रक्रिया और उनकी समय समय पर जांच करवाने का काम प्रभावित हो गया है। टीबी मरीजों को दवा देने के लिए फार्मासिस्ट को ही नियुक्त किया जा रहा है। जिला अंबाला में कुल दो हजार से अधिक मरीज हैं। जिनका उपचार सिटी नागरिक अस्पताल से चल रहा है। जिन्हें अब मुश्किल हो रही है।

एड्स सोसायटी कर्मियों ने ट्रामा में डाला पंडाल

बीते छह दिनों से सीएमओ कार्यालय में एनएचएम कर्मियों के साथ बैठे हुए एड्स कंट्रोल सोसायटी के सदस्य अब अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आकर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि उन्हें राज्य सरकार से भी आर्थिक भुगतान किया जाए। सहित अन्य मांगे हैं। जो सरकार ने इतने वर्षों के बाद भी पूरी नहीं की है। जिला अंबाला में सैंकड़ों एडस के मरीज है। जिनका उपचार जारी है। हड़ताल के चलते उन मरीजों का उपचार भी धीमा हो गया है।

वर्जन

टीबी व एड्स से संबंधित कार्य हड़ताल के चलते धीमे जरूर हो गए हैं। व्यवस्थाओं को बनाने के लिए आदेश अनुसार विभाग की तरफ से नियमित कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रसव वाली गर्भवतियों की जांच के लिए नियमित स्टाफ ही एचआईवी जांच कर रहा है।

-डॉ. सीमा, डीटीओ स्वास्थ्य विभाग अंबाला

ट्रामा सेंटर में हड़ताल पर बैठे एडस कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी। संवाद

ट्रामा सेंटर में हड़ताल पर बैठे एडस कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी। संवाद

[ad_2]

Source link

Ambala News: आईटीआई और पाॅलिटेक्निक में बची सीट पर आवेदन आज से Latest Ambala News

Ambala News: उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिला एक्सप्रेस के चंडीगढ़ तक विस्तार की योजना, मांगी रिपोर्ट Latest Ambala News