in

Ambala News: श्री शिव कुटीर मंदिर में किया रुद्राभिषेक Latest Haryana News

Ambala News: श्री शिव कुटीर मंदिर में किया रुद्राभिषेक Latest Haryana News



छावनी के हिल रोड ​स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में ​शिवलिंग का किया भव्य श्रृंगार

अंबाला। सावन के चतुर्थ सोमवार को हाथी खाना प्राचीन शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर शाकुंभरी देवी, हिल रोड श्री सनातन धर्म मंदिर, बीसी बाजार श्री सनातन धर्म मंदिर, कीर्ति नगर स्थित श्री शिव कुटीर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा कर जलाभिषेक किया ।

Trending Videos

छावनी एकता विहार स्थित कीर्ति नगर के श्री शिव कुटीर मंदिर में सुबह 10 बजे लेकर 12 बजे तक डॉ स्वामी महामंडलेश्वर श्री शिव चैतन्य महाराज व पंडित सतीश शांडिल्य द्वारा श्री गणेश पूजन कलश पूजन के बाद वैदिक मंत्रों से रुद्राभिषेक संपन्न कराया। इसके बाद नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा की गई। इस पूजा में दूध, दही, शहद, घी, शक्कर और श्री शिव शंकर भगवान का पंचामृत से स्नान कराकर पूजन करके विस्तार पूर्वक वैदिक मंत्रों की ओर से गाय के दूध से, गन्ने के रस से, गंगाजल से, शक्कर मिश्रित जल से अलग-अलग पदार्थों से विभिन्न कामनाओं के लिए रुद्राभिषेक किया।

उसके बाद शृंगार, आरती,परिक्रमा और श्री शिव स्तुतियों जैसे श्री शिव बिल्वाष्टक स्तोत्र, श्री शिव तांडव श्री शिव पंचाक्षर श्री शिव रुद्राष्टक श्री शिव लिंगाष्टकम श्री शिव द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम, श्री शिव महिम्न स्तोत्र पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में भगवान श्री शिव की पूजा करने का सर्वाधिक महत्व है। इस माह में श्रावण सोमवार का व्रत और श्रावण स्नान करने की परंपरा रही है।

इस माह सच्चे मन से भगवान श्री शिव और माता पार्वती की पूजा व ध्यान करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और भगवान श्री शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्रावण मास में की गई शिव आराधना और रुद्राभिषेक से सुख समृद्धि, वैभव, धन और मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिल रोड श्री सनातन धर्म मंदिर के पंडित प्रवेश उनियाल ने बताया कि चतुर्थ सोमवार को विधि विधान से पूजा पाठ कर शिवलिंग का भव्य शृंगार किया।



Source link

Ambala News: पाॅलिटेक्निक में पहुंचे 164 आवेदन, मेरिट आज Latest Haryana News

Ambala News: पाॅलिटेक्निक में पहुंचे 164 आवेदन, मेरिट आज Latest Haryana News

Ambala News: महिला को बांधकर लूटने वाले गिरफ्तार Latest Haryana News

Ambala News: महिला को बांधकर लूटने वाले गिरफ्तार Latest Haryana News