in

Ambala News: शिक्षक महाआक्रोश रैली 10 को Latest Ambala News

[ad_1]

अंबाला सिटी। प्रदेश भर में चल रहे निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं का हल करने के लिए निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया।

Trending Videos

बुधवार को शहर अंबाला क्लब में पत्रकारों से कहा कि 10 अगस्त को अंबाला शहर नई अनाज मंडी में शिक्षक महा आक्रोश रैली होगी। इसमें प्रदेशभर से निजी स्कूल संचालक और स्टाफ भागीदारी करेगा। शर्मा ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालकों से बात करने के बाद सामने आया है कि करीब 40 समस्या से निजी स्कूल संचालक परेशान है। इन परेशानियों को लेकर लगातार सरकार से इन्हें दूर करने की मांग की जाती रही है, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

शर्मा ने कहा कि शिक्षकों और निजी स्कूल संचालकों को कमजोर समझने की सरकार गलती न करें। उन्होंने कहा कि उनकी अधिकतर मांग शिक्षा मंत्री और परिवहन मंत्री से हैं। प्रदेश भर से शिक्षक इस रैली में पहुंच रहे हैं और सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो जो भी रणनीति बनेगी उसके अनुसार आगे संघर्ष किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि निजी स्कूल लगभग पिछले दस वर्षों से सरकार की ओर से अनुमोदित 134-ए के तहत वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे है और सरकार की तरफ सभी स्कूलों राशि बकाया हो गई है, जो न तर्क संगत है ओर न ही न्याय संगत। शर्मा ने कहा कि हरियाणा के जिले जैसे जींद व अन्य जिनमें एनसीआर की किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है, लेकिन उन्हें एनसीआर घोषित कर दिया गया है, जिस कारण वहां चलने वाले बसों की वैधता 10 वर्ष कर दी गई है, ऐसे में खासकर इन जिलों के गांव में चल रहे कम फीस लेने वाले विद्यालयों के लिए भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे जिलों में स्कूल बसों की वैधता दो वर्ष बढ़ाकर निजी स्कूलों को राहत प्रदान की जाए। इसी तरह अन्य मांग शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

सेहतनामा- जंक फूड खाने वालों के लिए चेतावनी:स्टडी में खुलासा, फास्ट फूड से बढ़ रहा डिमेंशिया, दिल, दिमाग और लिवर खतरे में

सेहतनामा- जंक फूड खाने वालों के लिए चेतावनी:स्टडी में खुलासा, फास्ट फूड से बढ़ रहा डिमेंशिया, दिल, दिमाग और लिवर खतरे में Health Updates

Ambala News: शंभू सीमा बंद, 60 किलोमीटर का सफर बढ़ा Latest Ambala News