[ad_1]
सीनियर पोस्टमास्टर राजकुमार राखी वाला लिफाफा दिखाते हुए
रक्षाबंधन के पर्व को महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं मिलने जा रही हैं। जहां डाक विभाग ने राखी भेजने वाली महिलाओं के लिए विशेष प्रकार का हैप्पी राखी वाटर प्रूफ लिफाफा लाया है तो वहीं रोडवेज बसों से निशुल्क यात्राएं कराएगा।
इसके लिए दोनों ही विभागों ने तैयारियों कर ली हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा के लिए मुख्यालय ने अंबाला डिपो को पत्र जारी कर निर्देश दिए। महिलाओं और बच्चों को 36 घंटे के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं और बच्चे हरियाणा रोडवेज की बसों में 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त रात 12 बजे तक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
इसके अलावा रक्षाबंधन पर बस स्टैंड पर होने वाली भीड़ को दखेते हुए भी तैयार की जा रही है। वहीं चालक और परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को रोडवेज की बसों में सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। कैथल, नारनौल, भिवानी, हिसार, जींद और सिरसा मार्ग पर भीड़ ज्यादा होने पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा सकता है।
स्थानीय रूटों पर भी यात्रा रहेगी निशुल्क
रक्षाबंधन पर महिलाएं अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उनके घर जाती हैं। रक्षाबंधन के दिन लोकल रूट सहित हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में बसों का निशुल्क संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन पर महिलाओं को हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है। जिसके तहत महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाएं अपने साल 15 साल तक के बच्चों को साथ लेकर रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। लेकिन 15 वर्ष से अधिक आयु के किशोर व पुरुषों के लिए पूरा किराया लगेगा।
वाटर प्रूफ लिफाफों से नहीं सुरक्षित पहुंचेगी राखी
अंबाला छावनी के डाक विभाग के पास 1700 वाटर प्रूफ लिफाफे मंगाए गए हैं। इन लिफाफों पर विशेष रंग और हैप्पी राखी लिखा हुआ है। सीनियर पोस्ट मास्टर राजकुमार ने बताया कि बारिश के पानी में लिफाफों की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही सुरक्षित राखियां भाइयों के घरो तक पहुंच सकेगी। डाक विभाग इस लिफाफे को 10 रुपये में दे रहा है। वहीं इस को चिपकाने के लिए ग्लू की आवश्यकता नहीं होगी। इसको चिपकाने के लिए स्टीकर लगा हुआ है। लिफाफे पर भारतीय डाक का लोगो व राखी का चित्र प्रिंटेड है। इन लिफाफों को उप डाकघरों में भेज दिया गया है। लोगों को यह लिफाफे काफी पसंद आ रहे हैं।
वर्जन
रक्षाबंधन पर महिलाएं अपने 15 साल के बच्चों के साथ हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा कैथल, नारनौल, भिवानी, हिसार, जींद और सिरसा के मार्ग पर भीड़ ज्यादा होने स्थिति में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।
विपुल नांदल, यातायात प्रबंधक, अंबाला डिपो।
[ad_2]
Source link