[ad_1]
अंबाला छावनी बस स्टैंड
अंबाला। रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली है।
मुख्यालय से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क बस चलाने को लेकर पहले ही अंबाला डिपो में पत्र आ चुका है। जिसमें बताया गया है कि 18 अगस्त दोपहर बारह बजे से लेकर 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज की बसें निशुल्क रहेंगी।
इन रूटों पर भीड़ रहने की है संभावना
अंबाला छावनी से यमुनानगर के मार्ग पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है। इस रूट पर भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। इसके अलावा अंबाला सिटी से नारनौल हिसार, सिरसा और जींद, कैथल रूट पर भी यात्रियों की भीड़ ज्यादा होने के चलते इन रूटों पर भी अंबाला डिपो की अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। महिलाओं और बच्चों को 36 घंटे के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए हरियाणा रोडवेज बसों में 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त रात 12 बजे तक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। रक्षाबंधन पर अंबाला छावनी बस स्टैंड और अंबाला सिटी बस अड्डे पर होने वाली भीड़ को लेकर विभाग तैयार है। कई चालक ओर परिचालक को रविवार को भी बुलाया गया है। क्योंकि रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को रोडवेज की बसों में सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
वर्जन
रक्षाबंधन पर अंबाला छावनी और अंबाला सिटी बस अड्डे पर नारनौल हिसार, सिरसा और जींद, कैथल रूट के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। जिसके कारण यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
विपुल नांदल, यातायात प्रबंधक, अंबाला डिपो।
[ad_2]
Source link