अंबाला सिटी। शहर के डडियाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने अन्य बदमाशों संग धर्मपाल-45 पर कुल्हाड़ी और तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। करीब 25 दिन पहले धर्मपाल से आरोपियों का गाड़ी में धनिया लोड करने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में आरोपियों ने सोमवार की देर शाम वारदात को अंजाम दिया। मामले में बलदेव नगर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मृतक के भाई राजपाल ने बताया कि सोमवार को धर्मपाल-45 पटियाला के समाना में गेहूं काटने वाली मशीन की किस्त भरने गया था। जैसे ही वह वापस लौटा तो पहले से घात लगाए पड़ोसियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने घर के पास ही एक के बाद एक सिर पर कई वार किए। सिर व कान पर गहरे घाव होने के कारण धर्मपाल खून से लथपथ होकर बेसुध हो गया था। परिजन उपचार के लिए उसे सिटी नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया दिया। चिकित्सक के अनुसार, मृतक के सिर व कान पर गहरे घाव थे। सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश भी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़ में ठेकेदारों के पास धर्मपाल वाहन में धनिया लोड कर रहा था, जिसे लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था। उसी रंजिश में आरोपियों ने कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियार से हमला कर धर्मपाल की हत्या कर दी है। आरोपियों में कुछ गांव के और अन्य बाहरी व्यक्ति शामिल थे। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। विदित हो कि धर्मपाल अपने पीछे पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़ गया है।