in

Ambala News: मांगों के लिए हड़ताल पर रहे डेंटल सर्जन Latest Haryana News

[ad_1]

Dental surgeons on strike for their demands

हड़ताल के दौरान खाली पड़ा डेंटल वार्ड। संवाद

अंबाला सिटी। मांगों के लिए बीते दो दिनों से डेंटल सर्जन प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी डेंटल सर्जन मांगों के लिए दो घंटे हड़ताल पर रहे। आपातकालीन के मरीजों को डेंटिस्ट जांच रहे थे। जिला अंबाला में रोजाना 60 मरीज अपना उपचार कराने के लिए आते हैं। स्टाफ की कमी के कारण लोगों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।

Trending Videos

डेंटल सर्जन का कहना था कि सरकार की ओर से उन्हें एमओ का दर्जा नहीं मिलता। जबकि वे काम उसी स्तर का करते हैं।

इन मांगों के लिए किया प्रदर्शन

डेंटल सर्जन की मांग है कि उन्हें भर्ती होने के बाद ए वर्ग में शामिल किया जाए, उन्हें 15 वर्ष के सेवाकाल पर एसीपी के सभी लाभ मिलें, उपनिदेशक दंतक के दो पद बनाए जाएं, विशेष कैडर में शामिल किया जाए, प्रशासनिक पदों पर भी डेंटल सर्जन को नियुक्त किया जाए, चिकित्सा अधिकारियों की तरह अन्य भत्ते भी दिए जाएं और रिक्त डेंटल सर्जन के पदों को जल्द ही भरा जाए।

एक ही डेंटल सर्जन पर कार्यभार

डेंटल सर्जन डॉ. गीतांजलि ने बताया कि सिटी नागरिक अस्पताल में तैनात सर्जन को डेपुटेशन पर भेजा है। इससे अस्पताल में स्टाफ की कमी है। उन्होंने बताया कि डॉ. वरुण, डॉ. दिव्या और डॉ. सुरेश सैनी को आयुष्मान भारत के कार्य के लिए पंचकूला भेजा है। अब सिटी नागरिक अस्पताल में एक ही डेंटल सर्जन है। हालांकि विभाग की ओर से डॉ. ईश्वर को छावनी से 14 दिनों के लिए बुलाया है।

[ad_2]

Source link

Ambala News: राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में 65 दाखिले Latest Haryana News

Ambala News: युवक की नदी में डूबने से माैत Latest Haryana News