[ad_1]
अंबाला। बिजली निगम अंबाला कैंट के कार्यकारी अभियंता और कर्मचारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक तरफ बिजली कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों के खिलाफ दी गई पुलिस शिकायत और कर्मचारियों की बदली का विरोध कर रहे हैं, वहीं उन्होंने अब विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में वीरवार को यूनियन ने बिजली निगम अंबाला एसई कार्यालय पर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
ये प्रदर्शन सर्किल सचिव अंबाला के आह्वान पर किया गया और इसका नेतृत्व राज कुमार सैहला ने किया। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को पूरे उत्तर हरियाणा जोन में सभी मंडलों में मंडल स्तर पर केंद्रीय परिषद एचएसईबी वर्कर यूनियन के आह्वान पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया था। यह प्रदर्शन कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए निगम प्रबंधन के खिलाफ था। इसी कड़ी में अंबाला कैंट यूनिट द्वारा मंडल कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया लेकिन कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट ने यह प्रदर्शन करने पर यूनियन के तीन पदाधिकारी, यूनिट प्रधान सतबीर देशवाल, यूनिट सचिव सोनू यादव और सब डिविजन नंबर 2 के प्रधान बलवंत यादव पर मामला दर्ज करने के लिए पड़ाव थाने में शिकायत दे दी। जबकि यह प्रदर्शन पूरे उत्तर हरियाणा जोन में था। इसका नोटिस केंद्रीय परिषद की ओर से निगम प्रबंधक को दिया गया था। इसके बाद भी कार्यकारी अभियंता की ओर से अंबाला कैंट यूनिट के तीन पदाधिकारियों की पुलिस को शिकायत कर दी गई। यूनियन ने इन दोनों मुद्दों का संज्ञान लेते हुए 16 अगस्त को एक नोटिस एसई आपरेशन अंबाला को दिया था। इसमें कार्यकारी अभियंता की ओर से की गई कार्रवाई को वापस लेने को कहा गया। उस नोटिस के बाद यूनियन प्रतिनिधियों की एक बैठक कार्यकारी अभियंता के साथ 20 अगस्त को हुई, लेकिन बैठक में भी अधिकारी द्वारा यूनियन की कोई बात नहीं सुनी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्यकारी अभियंता की ओर से कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस नहीं ली जाती तो यह आंदोलन चलता रहेगा। प्रदर्शन में अंबाला सर्किल के तहत तीनों यूनिटों के प्रधान व सचिव, 12 सब यूनिटों की कार्यकारिणी और सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय परिषद में पूर्व प्रेस प्रवक्ता देवी प्रसाद भट्ट, शहर यूनिट से प्रधान सुदेश कुमार, सचिव रविंद्र सिंह, नारायणगढ़ से प्रधान बलिंदर कुमार, सचिव राजेश कुमार और कैंट से प्रधान सतबीर, सचिव सोनू यादव और सभी सब यूनिट कार्यकारिणी के कर्मचारी मौजूद
[ad_2]
Source link