[ad_1]

अंबाला। सीएम कप-2024 के तहत शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई। ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, फुटबॉल व हैंडबॉल की विजेता टीमों के बीच मुकाबले हुए। फुटबॉल के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम, बास्केटबॉल के एसडी विद्या स्कूल व सिटी के राजीव गांधी खेल स्टेडियम सहित अन्य मैदानों में मुकाबले हुए। यह मुकाबले सुबह 9 बजे ही शुरू हो गए थे। सबसे पहले फुटबॉल मैदान में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लड़कों के मुकाबलों में वारहीरोज फुटबॉल क्लब तो लड़कियों में सीयूएफसी सिटी क्लब विजेता रहा। इसी तरह कबड्डी लड़कों में हनुमान क्लब व लड़कियों में बीआर अम्बेडकर स्पोर्ट्स क्लब अव्वल रहा। वालीबॉल लड़कों में नवतेज क्लब तो लड़कियों में रानी क्लब। खो-खो लड़कों में ऐंजल पब्लिक स्कूल तो लड़कियों में कोड़वा खुर्द। हैंडबॉल लड़कों के मुकाबलों में हैंडबॉल क्लब अंबाला व लड़कियों में एसडी कॉलेज कोचिंग सेंटर। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नर्सरी सेक्टर-10 अंबाला सिटी व लड़कियों में अंबाला कैंट आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। दरअसल, यह मुकाबले दो दिन होने थे लेकिन खेल विभाग की तरफ से एक ही दिन में करवा दिए गए।

विजेता टीमों की बीच जोनल लैवल पर होंगे मुकाबले
ब्लॉक व जिला स्तरीय के बाद अब जोनल लैवल के मुकाबले भी अंबाला में होंगे। यह मुकाबले 21 अगस्त को करवाए जाने हैं। इसमें कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुननगर, पंचकूला, करनाल व अंबाला की विजेता टीमों के बीच मुकाबले करवाए जाएंगे। उसके बाद खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में खेलने का मौका मिलेगा।
[ad_2]
Source link