in

Ambala News: पैसेंजर ट्रेनें लेट, फूटा दैनिक यात्रियों का गुस्सा Latest Haryana News

Ambala News: पैसेंजर ट्रेनें लेट, फूटा दैनिक यात्रियों का गुस्सा Latest Haryana News

[ad_1]


दैनिक यात्रियों द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के देरी से चलने की दी गई ​शिकायत। संवाद

अंबाला। पैसेंजर ट्रेनें रोजाना लेट हो रही हैं, वंदे भारत और शताब्दी सहित लंबी दूरी की ट्रेनों को समय पर संचालित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसका खामियाजा दैनिक यात्रियों, छात्रों और मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

Trending Videos

ऐसी शिकायतें रोजाना मंंडल रेल प्रबंधक और रेल मंत्री को एक्स के माध्यम से भेजी जा रही हैं। छावनी रेलवे स्टेशन पर भी इसकी लिखित शिकायत दी है, बाकायदा इसके लिए रेलवे की शिकायत पुस्तिका में जानकारी दर्ज करके दैनिक यात्रियों ने समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

दैनिक यात्री दिनेश, पवन बबीता और हुकुम चंद ने बताया कि ट्रेन नंबर 04504 व 04578 रोजाना लेट होती है। शनिवार को तो हद हो गई जब इस ट्रेन को दो घंटे लेट कर दिया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने पहले भी ट्रेन नंबर 05733 का ठहराव यमुनानगर-जगाधरी में करने की गुहार लगाई थी, लेकिन उसका आज तक ऐसा नहीं हुआ।

रोजाना पैसेंजर ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है और इस संबंध में लगातार शिकायत भी की जा रही है, बावजूद इसके समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। पैसेंजर ट्रेनों के हालात सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जो समय पैसेंजर ट्रेनों का है, उन्हें उसी समय पर चलाया जाए।

कोट्स

ट्रेनों को समय पर संचालित करने का हमेशा प्रयास रहता है, लेकिन कई बार संरक्षा व सुरक्षा को लेकर रेल ब्लॉक लिए जाते हैं। इस कारण ट्रेनें कुछ लेट हो जाती हैं। प्रीमियम ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर चलाना जरूरी है।

नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला।

[ad_2]

Source link

Karnal News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत Latest Haryana News

Karnal News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत Latest Haryana News

Ambala News: एनसीसी के प्रशिक्षण कैंप में सीखी बारीकियां Latest Haryana News

Ambala News: एनसीसी के प्रशिक्षण कैंप में सीखी बारीकियां Latest Haryana News