in

Ambala News: पड़ाव थाने पहुंचे बिजली कर्मचारी, रखा पक्ष Latest Haryana News

[ad_1]

Electricity employees reached Padav police station and presented their side

अंबाला छावनी ​में एक्सईएन के ​खिलाफ नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी। संवाद

अंबाला। बिजली निगम के एक्सईएन की ओर से दी गई शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को बिजली निगम के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। यहां उन्होंने अपना पक्ष रखा। इससे पहले बिजली निगम के कर्मचारी रोष प्रदर्शन करते हुए थाने तक पहुंचे।

Trending Videos

यूनियन पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर हुई आयोजित बैठक में पिछली सभी समस्याओं को लेकर सकारात्मक कार्यवाही हुई थी। इस दौरान यह भी कहा गया था कि प्रदर्शन करने वाले किसी भी कर्मचारी की तनख्वाह नहीं काटी जाएगी और न ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी।

बावजूद इसके अंबाला कैंट के एक्सईएन ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंप दी। जबकि उन्हें पहले ही नोटिस देकर प्रदर्शन की जानकारी दी गई थी। इस संबंध में दस्तावेज भी पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं। अगर इसके बावजूद कोई धक्काशाही होगी तो राज्य कार्यकारिणी के परामर्श के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि बिजली निगम के अंबाला कैंट एक्सईएन की तरफ से 12 अगस्त को पड़ाव पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसमें तीन कर्मचारियों बलवंत यादव, सोनू यादव व सतबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

वर्जन

एक्सईएन की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर बिजली कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। उन्होंने कुछ दस्तावेज जमा करवाए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

देवेंद्र, इंस्पेक्टर, पड़ाव थाना

वर्जन

पुलिस की तरफ से साथी सतबीर के पास संदेश आया है। बुधवार को पड़ाव थाना जाकर बात करेंगे। इसके बाद राज्य कार्यकारिणी द्वारा जो भी फैसला किया जाएगा, उसके आधार पर ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।

बलवंत, प्रधान, उपमंडल यूनिट 2

अंबाला छावनी में एक्सईएन के खिलाफ नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी। संवाद

अंबाला छावनी में एक्सईएन के खिलाफ नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी। संवाद

[ad_2]

Source link

Charkhi Dadri News: किसान क्लब के सदस्यों ने निकाली तिरंगा यात्रा Latest Haryana News

Ambala News: राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में 65 दाखिले Latest Haryana News