in

Ambala News: निशानेबाजी में जीते पांच पदक Latest Ambala News


Trending Videos



मुलाना। मोहाली में आयोजित 26 वें साल्वों कप में निजी शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल पर को जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कोच प्रिंस राणा ने बताया कि माधव चौहान और अंशिका चौहान ने गोल्ड मेडल, सूर्या पुंडीर और गुरसीरत कौर ने सिल्वर मेडल और आदित्या ने ब्रॉंज मेडल जीता है। प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें खिलाड़ियों ने सटीक निशाने लगाते हुए पांच मेडल अपने नाम किए। प्रबंधन ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। संवाद

Trending Videos



Source link

हरियाली तीज : महिलाओं ने रचाई मेहंदी, बाजार गुलजार Latest Karnal News

ऋण की फाइलों काे समय पर पूरा करें अधिकारी : शिबास कबिराज Latest Ambala News