[ad_1]
अंबाला सिटी। शनिवार से शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर बता दिया कि प्रकृति से बलशाली कोई भी नहीं है। बारिश के कारण काॅलोनियां में तो जलभराव था ही, घरों में भी पानी भर गया। दूसरे दिन भी शहर में रात भर पंप चलने के बाद पानी नहीं निकल पाया।
कई घरों में सामान भी डूबा रहा। इस कारण कई घरों में चूल्हा भी ठंडा। रात को बारिश के कारण पानी बढ़ न जाए इस कारण लोग रात भर जागते रहे। इस माैके पर समाजसेवी संस्थाओं ने क्षेत्र में सोमवार सुबह खाना बांटा। वहीं, सेक्टर नौ में जलभराव के कारण एक मरीज को जब अस्पताल से अपने घर में जाना था तो जलभराव के कारण एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंची।
सूचना मिलने पर सुखविंद्र सिंह जैलदार वहां पहुंचे और ट्रैक्टर के पीछे क्रेन में लिटाकर मरीज को घर पहुंचाया। रेलवे अंडर पास में भी पानी भरने के कारण मानव चौक से कपड़ा मार्केट जाने वाले लोगों को अग्रसेन चौक से होकर ही जाना पड़ा। यहां भी जलभराव और आप की रैली के कारण बहुत लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को तीन घंटों तक जाम से निजात नहीं मिल पाई।
दूसरे दिन भी पानी में रहे ये क्षेत्र
कपड़ा मार्केट सहित शहर के नदी मोहल्ला, सर्कुलर रोड, जैन कॉलेज रोड, जगाधरी गेट, अंबिका माता मंदिर, सीएमओ कार्यालय, रामबाग, सेक्टर नौ, मानव चौक, डीसी ऑफिस, कोर्ट परिसर, शक्ति नगर और प्रेम नगर सहित कई क्षेत्रों में पानी भरा है। हालांकि रविवार के मुकाबले पानी स्तर थोड़ा कम जरूर हुआ है। रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की ओर जाने वाले लोगों को अपना सामान सिर पर रख और बच्चों को गोद में लेकर पानी से होकर ही जाना पड़ा। जलभराव के कारण सोमवार को भी कई दुकानें बंद रही। सोमवार को मंत्री असीम गोयल सुबह करीब 11 बजे होलसेल कपड़ा मार्केट पहुंचे और दुकानदारों से हालात के बारे में जाना। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक जलभराव है तब तक चार पहिया वाहनों को मार्केट में न आने दें जिससे पानी बहाव के साथ दुकानों में ना जाए।
मजबूरी में तोड़नी पड़ी दीवार
शक्ति नगर में हुए जलभराव से परेशान लोगों ने नाले की दीवार को तोड़ दिया। शक्ति नगर एसोसिएशन के प्रधान अशोक ने बताया कि दो दिनों से उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। लगभग 150 घरों में बारिश का पानी भर गया। इसलिए उन्होंने अपने स्तर पर जेसीबी मंगाई और नाले की दीवार तोड़ दी।
डीसी ऑफिस और कोर्ट परिसर में भी पानी
दूसरे दिन भी डीसी ऑफिस कार्यालय और कोर्ट परिसर से पानी निकल नहीं पाया। कार्यालय में आने वाले लोगों को भी दीवार चढ़कर कार्यालय तक पहुंचना पड़ा। इसी प्रकार कोर्ट परिसर में भी जलभराव देखने को मिला।
आईआईटी की मदद लेगा विभाग
राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा कि जलभराव की समस्या के के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ आईआईटी रूड़की के माध्यम से एक विस्तृत योजना के तहत डिजाइन तैयार कराया जाएगा। इसके साथ ही दशमेश मार्केट, इंद्रपुरी और जड़ौत रोड के नजदीक स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल सिस्टम बनाए जाएंगे। जिसके टैंडर भी मंगलवार को खुल जाएंगे
[ad_2]
Source link