अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 अम्बाला छावनी के प्रांगण में सत्र शुक्रवार नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों हेतु अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अजीत कुमार यादव ने की। प्रार्थना सभा के बाद सर्वप्रथम सभी सदनों के सदनाध्यक्षों द्वारा सदन-कप्तान, सदन उप-कप्तान एवं अन्य पदधारक छात्र-छात्राओं को बैज व शैसे लगाकर अलंकृत किया गया। सदनाध्यक्षों ने अपने सदन की पताका सदन कप्तानों को सौंपी और उन्हें सदन की जिम्मेदारी का अहसास कराया। प्राचार्य ने विद्यालय कप्तान (छात्र) मनीष कुमार एवं विद्यालय कप्तान (छात्रा) कुमारी शताक्षी को बैज व शैसे से अलंकृत किया।
नवनिर्वाचित विद्यालय कप्तान मनीष कुमार ने विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को समर्पण एवं कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई। विद्यालय कप्तान (छात्रा) कुमारी शताक्षी ने विद्यार्थी परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक सदस्य पूरी लगन एवं निष्ठा से विद्यालय एवं छात्रों की उन्नति हेतु कार्य करेगा। सभी सदस्य अन्य विद्यार्थियों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करेंगे एवं विद्यालय नियमों का पालन करेंगे। इस अवसर पर ख़ुशी जाहिर करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें पंजाबी लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य एवं देशभक्ति के रस से सराबोर लघुनाटिका ने सबको आकर्षित किया। उसके उपरांत प्राचार्य अजीत कुमार यादव ने कहा कि चाहे क्षेत्र कोई भी हो, अनुशासन का पालन एवं समयबद्ध तरीके से कार्य करने से ही व्यक्ति महान बनता है और समाज के लिए आदर्श स्थापित करता है |