अंबाला। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीआईजी आशीष कुमार मंगलवार को अंबाला पहुंचे। यहां उन्होंने मंडल के आरपीएफ कार्यालय सहित अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की पोस्ट का निरीक्षण किया। डीआईजी ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वो रेल यात्रियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें, चाहे सुरक्षा की बात हो या फिर कोई अन्य परेशानी, उनकी यथासंभव मदद करें। उन्होंने कर्मियों की समस्याएं सुनकर समाधान का भी आश्वासन दिया।