अंबाला। रेलवे यार्ड से ट्रेन में सवार हुए तीन अज्ञात युवकों ने यात्री के बैग से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। यह खुलासा उस समय हुआ जब यात्री अपनी पत्नी सहित चंडीगढ़ पहुंचा और बैग चेक किया तो बैग के अंदर से सोने और चांदी के गहनों से भरा एक पर्स गायब था।
चंडीगढ़ निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि वह पत्नी के साथ आम्रपाली एक्सप्रेस में कटिहार से अंबाला कैंट तक सफर कर रहे थे। ट्रेन सुबह लगभग 11:30 बजे जब कैंट पहुंचने वाली थी तो लगभग एक किमी पीछे तीन नौजवान लड़के उसकी सीट के पास आए और कहा कि उनकी अंबाला से यह सीट कंफर्म है और वो उसका सामान स्टेशन आने से पहले खिड़की के पास लेकर आ गए। जब ट्रेन रेलवे स्टेशन कैंट स्टेशन पर पहुंची तो वो तीनों लड़के दिखाई नहीं दिए। फिर वो और उसकी पत्नी अपनी कार में अंबाला कैंट स्टेशन से चंडीगढ़ अपने घर चले गए। जब रात को बैग चेक किया तो बैग के अंदर से ज्वेलरी वाला छोटा पर्स गायब था।
इसके अंदर एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, कानों के झुमके, नाक में डालने की नथिया, माथे का टिका, चांदी का कमरबंद और पैरों की बिछिया, हाथ का कड़ा था। इसमें 3 तोले सोने और करीब 15 तोले चांदी के गहने थे। अखिलेश ने बताया कि उसे पूरा शक है कि जो युवक उसका बैग ट्रेन में खिड़की के पास लेकर गए थे, उन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया है।