in

Ambala News: ट्रेन के एसी कोच में लाखों के गहने चोरी Latest Haryana News

Ambala News: ट्रेन के एसी कोच में लाखों के गहने चोरी Latest Haryana News


अंबाला। रेलवे यार्ड से ट्रेन में सवार हुए तीन अज्ञात युवकों ने यात्री के बैग से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। यह खुलासा उस समय हुआ जब यात्री अपनी पत्नी सहित चंडीगढ़ पहुंचा और बैग चेक किया तो बैग के अंदर से सोने और चांदी के गहनों से भरा एक पर्स गायब था।

Trending Videos

चंडीगढ़ निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि वह पत्नी के साथ आम्रपाली एक्सप्रेस में कटिहार से अंबाला कैंट तक सफर कर रहे थे। ट्रेन सुबह लगभग 11:30 बजे जब कैंट पहुंचने वाली थी तो लगभग एक किमी पीछे तीन नौजवान लड़के उसकी सीट के पास आए और कहा कि उनकी अंबाला से यह सीट कंफर्म है और वो उसका सामान स्टेशन आने से पहले खिड़की के पास लेकर आ गए। जब ट्रेन रेलवे स्टेशन कैंट स्टेशन पर पहुंची तो वो तीनों लड़के दिखाई नहीं दिए। फिर वो और उसकी पत्नी अपनी कार में अंबाला कैंट स्टेशन से चंडीगढ़ अपने घर चले गए। जब रात को बैग चेक किया तो बैग के अंदर से ज्वेलरी वाला छोटा पर्स गायब था।

इसके अंदर एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, कानों के झुमके, नाक में डालने की नथिया, माथे का टिका, चांदी का कमरबंद और पैरों की बिछिया, हाथ का कड़ा था। इसमें 3 तोले सोने और करीब 15 तोले चांदी के गहने थे। अखिलेश ने बताया कि उसे पूरा शक है कि जो युवक उसका बैग ट्रेन में खिड़की के पास लेकर गए थे, उन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया है।



Source link

Ambala News: आठ लाख मतदाता चुनेंगे अंबाला में सरकार Latest Haryana News

Ambala News: आठ लाख मतदाता चुनेंगे अंबाला में सरकार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाइक सवारों ने की फायरिंग, युवक ने खेत में भागकर बचाई जान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाइक सवारों ने की फायरिंग, युवक ने खेत में भागकर बचाई जान Latest Haryana News