[ad_1]
{“_id”:”690bb20ec913ae5fac02d1db”,”slug”:”man-killed-in-truck-collision-case-filed-against-driver-ambala-news-c-36-1-amb1001-152499-2025-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। ढकोला गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बांध गांव पानीपत निवासी आनंद कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आनंद कुमार ने बताया कि वह दो भाई हैं, जोकि अपने-अपने परिवार सहित अलग-अलग रहते हैं। उसका भाई संदीप वर्ष 2014 से साहा में किराये के मकान में रहता था और फर्नीचर व हार्डवेयर का काम करता था। चार नवंबर को उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई संदीप का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर वह परिवार सदस्यों के साथ जब बिहटा गांव में प्रेमी ढाबा के सामने पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े ट्रक ने उसके भाई को सीधी टक्कर मार दी थी। हादसे में संदीप की बाजू कट गई और उसका सिर ट्रक के नीचे दब गया। इस कारण से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
[ad_2]
Source link


