[ad_1]
अंबाला सिटी। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जिले में 16,500 महिलाओं के खाते में 2100 रुपये राशि पहुंच गई। इस योजना के तहत 16 हजार 700 महिलाओं ने आवेदन किया था, जबकि करीब 160 महिलाओं के आवेदन सत्यापन के दौरान रद्द हो गए। इस बारे में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए लाडो लक्ष्मी एप भी लांच किया गया है। संबंधित आवेदक महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए एप के जरिए सीधा आवेदन कर सकती हैं। इस एप के जरिए आवेदन करने की सरल प्रक्रिया है। आवेदन करने के बाद सत्यापन होगा और उसके बाद यह राशि सीधा खाते में जाएगी।
इस योजना का लाभ मिलने पर नहीं कटेगा राशनकार्ड
जिले में ऐसे भी कई आवेदक हैं, जो इस वजह से आवेदन नहीं कर रहे कि कहीं उनका आवेदन करने पर बीपीएल राशनकार्ड न कट जाए। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का पात्र महिलाएं लाभ लें, क्योंकि अगर उनको 2100 रुपये भी मिलते हैं तो उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से ऊपर नहीं जाएगी, ऐसे में उनका राशनकार्ड नहीं कटेगा। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सीएससी संचालक आवेदन करने के नाम पर ज्यादा रुपये लेता है तो शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई और कार्रवाई की जाएगी। महिला सीएससी की बजाय मोबाइल पर ही एप से आवेदन कर सकती हैं।
[ad_2]
Source link


