in

Ambala News: जिले के राजकीय स्कूलों में कल से शुरू होगी विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षा Latest Ambala News


अंबाला सिटी। जिले के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थी मूल्यांकन टेस्ट (सेट) आठ अगस्त से शुरू होंगे, जो 14 तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा करवाने के लिए दोबारा संशोधित शेड्यूल जारी किया है।

Trending Videos

विदित हो कि सेट के जरिये विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। सेट करवाने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के विषयानुसार अंक पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अगर विद्यालय पोर्टल पर अंक अपलोड नहीं करता तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी।

इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि जिले के राजकीय स्कूलों में सेट करवाने को लेकर तैयारी हो चुकी है। 8 से 14 अगस्त तक परीक्षा करवाई जाएगी। सभी स्कूल मुखिया को निर्देश दिए गए हैं कि यह टेस्ट पारदर्शी तरीके से करवाए जाएं। साथ ही समय पर सेट के अंक भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।

अलग-अलग कक्षाओं के लिए सेट का शेड्यूल

-6वीं कक्षा में 8 अगस्त को गणित, 9 अगस्त को विज्ञान, 12 अगस्त को हिंदी व ऑप्शन विषय, 13 अगस्त को अंग्रेजी व संस्कृत, 14 अगस्त को सामाजिक विज्ञान।

-7वीं कक्षा में 8 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 9 अगस्त को गणित, 12 अगस्त को हिंदी, संस्कृत, 13 अगस्त को विज्ञान व ऑप्शन विषय, 14 अगस्त को अंग्रेजी।

-8वीं में 8 अगस्त को हिंदी, संस्कृत, 9 अगस्त को अंग्रेजी व ऑप्शन विषय, 12 अगस्त को गणित, 13 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 14 अगस्त को विज्ञान।

-9वीं कक्षा में 8 अगस्त को ऑप्शन, हिंदी, 9 अगस्त को अंग्रेजी, 12 अगस्त को गणित, 13 अगस्त को विज्ञान, 14 अगस्त को सामाजिक विज्ञान।

-10वीं कक्षा में 8 अगस्त को गणित, 9 अगस्त को विज्ञान, 12 अगस्त को अंग्रेजी, 13 अगस्त को हिंदी व ऑप्शन विषय, 14 अगस्त को सामाजिक विज्ञान।

-11वीं कक्षा में 8 अगस्त को अंग्रेजी व ऑप्शन विषय, 9 अगस्त को इकोनोमिक्स, गृह विज्ञान, ऑप्शन विषय, 12 अगस्त को गणित, बॉयोलॉजी, राजनीति शास्त्र, पब्लिक एडमिन, एनएसक्यूएफ विषय, 13 अगस्त के इतिहास, फिजिक्स, हिंदी कोर, 14 अगस्त को सोशोलॉजी, बिजनेस स्टडी, कैमेस्ट्री, 14 अगस्त को कंप्यूटर साइंस, जियोग्रॉफी।

-12वीं कक्षा में 8 अगस्त के गणित, बॉयोलोजी, राजनीति शास्त्र, पब्लिक एडमिन, एनएसक्यूएफ, 9 अगस्त को ऑपशन विषय, हिंदी, 12 अगस्त को इतिहास, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, कंप्यूटर साइंस, जियोग्रॉफी, 13 अगस्त के सोशोलॉजी, बिजनेस स्टडी, कैमेस्ट्री, ऑप्शन विषय, 14 अगस्त को अंग्रेजी इकोनोमिक्स, गृह विज्ञान।



Source link

सीएम कप : रोजाना छह खेलों का होगा मुकाबला Latest Ambala News

Ambala News: रिक्त सीटों पर 8 से कर सकेंगे आवेदन Latest Ambala News