in

Ambala News: जिला स्तरीय मुकाबलों की तैयारियों पर चर्चा Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। आयुवर्ग-17 व 19 में खंड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी। ये दो दिवसीय प्रतियोगिता 23 अगस्त से अलग-अलग स्कूल के साथ अंबाला छावनी और सिटी स्टेडियम में होंगी। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में वीरवार को बलदेव नगर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बैठक हुई। इस बैठक में सभी खंड सचिवों ने भाग लिया बैठक में प्रधानाचार्या वीना भगानिया और जिला सचिव अंजना बजाज ने मुख्य रूप से शिरकत की। बैठक में खंड सचिवों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा की गई।

Trending Videos

जिला सचिव लड़कियां ओंकार सिंह ने बताया कि लड़कियों की प्रतियोगिता 23 व 24 अगस्त दो दिन चलेंगी। 23 अगस्त को तुलसी पब्लिक स्कूल में बैंडमिटन, नेटबॉल, आर्चरी खेल करवाए जाएंगे। शहर राजीव गांधी खेल स्टेडियम में वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बॉस्केटबॉल, बेसबाल, साफ्टबॉल, ताइक्वांडो प्रतियोगिता होंगी। पीकेआर जैन वाटिका स्कूल में कराटे, पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में टेबल टेनिस, वार हीरोज अंबाला कैंट में फुटबाल, डीएवी पब्लिक स्कूल साइड अंबाला कैंट में योगा, एथलेटिक्स 24 अगस्त को राजीव गांधी खेल स्टेडियम शहर में होंगी। सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल साहा में शूटिंग होगी। इसी तरह क्रिकेट धनकौर गांव में करवाई जाएगी। इसी तरह 27 अगस्त को लड़कों की आयुवर्ग-17 व 19 में खेल करवाए जाएंगे और 28 अगस्त को एथलेटिक्स मुकाबले होंगे। इस मौके पर सहायक शिक्षा अधिकारी खेल अमरिंद्र सिंह, गुरदेव सिंह, मलकीत सिंह, विशाल, मोनिका, मेहराज बानो, रणजीत सिंह, कुलवंत सिंह, रविंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह मौजूद रहे।

आयुवर्ग-14 की खेल प्रतियोगिता की भी तैयारी, 23 अगस्त से होंगी शुरू

छावनी के फारुखा खालसा हाई स्कूल में आयुवर्ग-14 लड़के व लड़कियों की खेलों की प्रतियोगिता की तैयारी की बैठक हुई। इस बैठक का नेतृत्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने किया। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताएं नियमानुसार कार्रवाई जाएं ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी विजयी होकर अंबाला जिला का नाम हरियाणा में रोशन कर सके। राजकीय स्कूल मियांमाजरा मुख्याध्यापक राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता 23 से 29 अगस्त तक संपन्न करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिता में वह छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ है व वह छठी कक्षा से ऊपर की कक्षा में पढ़ रहा है।

जिला खेल समन्वयक साहिल सचदेवा ने बताया कि आर्चरी व बैडमिंटन की प्रतियोगिता तुलसी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर, बाक्सिंग और शतरंज की प्रतियोगिता पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, फेसिंग, हैंडबॉल व जूडो की प्रतियोगिता राजीव गांधी स्टेडियम सेक्टर-10, फुटबॉल तैराकी एवं जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं वार हीरोज स्टेडियम अंबाला छावनी, हॉकी की प्रतियोगिता पुलिस लाइन मैदान अंबाला शहर व क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नारायणगढ़ में संपन्न होंगी। इस अवसर पर जिला खेल सचिव उषा रानी, प्रधानाचार्य केपी गिल, मुख्याध्यापक राजीव, अशोक कुमार, रमनजीत सिंह, यादविंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह, अमनदीप सिंह मान, नितिन सभरवाल, हमराज मोहम्मद, अमित छाबड़ा, अनिल भाटिया, पंकज, जसपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Ambala News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंकित ने जीता कांस्य पदक Latest Haryana News

Ambala News: कबड्डी मुकाबलों में लड़कियों की टीम ने मारी बाजी Latest Haryana News