in

Ambala News: जम्मूतवी से पूना जा रही झेलम एक्सप्रेस के पहिये जाम, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन Latest Ambala News

[ad_1]

खराब इंजन के साथ प्लेटफार्म 2 पर खड़ी झेलम एक्सप्रेस। संवाद

अंबाला। तकनीकी खामी के कारण बीच रास्ते रेल इंजन खराब हो रहे हैं और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। दो दिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे भी चिंता में पड़ गया है।

Trending Videos

मामला शुक्रवार सुबह अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय सामने आया जब जम्मूतवी से चलकर पूना जाने के लिए ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। लगभग पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जैसे ही गंतव्य की तरफ रवाना होने वाली थी तो इंजन के पहिए जाम हो गए।

चालक ने कई बार इंजन को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वो आगे नहीं बढ़ा। इसके बाद मामले की सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित विभागीय अधिकारियों को दी गई, जिससे कि तकनीकी टीम मौके पर आकर समस्या का समाधान कर सके। लेकिन इंजन में चढ़कर जब तकनीकी टीम ने छानबीन की तो उन्हें भी समझ नहीं आया कि समस्या कहां है। उन्होंने जब इंजन के नीचे पहियों की जांच की तो पाया कि पहियों के बीच लगा एक्सेल जाम हो गया है और इस वजह से ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही है। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना किया।

दो इंजनों के साथ आई थी ट्रेन

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि झेलम एक्सप्रेस के इंजन में पीछे से ही कुछ दिक्कत थी, इसलिए ट्रेन दो इंजनों के साथ शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इसमें इंजन नंबर 41749 के साथ एक दूसरा इंजन नंबर 22832 लगा हुआ था। जांच में सामने आया कि इंजन नंबर 22832 के पहिए जाम हैं। इसके बाद ट्रेन को खराब इंजन से अलग करके प्लेटफार्म तीन पर लाया गया। इस दौरान सीनियर डीएमई भूपेंद्र सिंह, सीनियर डीईई अनिल पांडे, एसएससी लोको हरनाम सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र रावत, सुनील व दीपक कुमार मौके पर मौजूद रहे। ट्रेन को रवाना करने के बाद दोबारा से खराब इंजन को चैक किया गया और फिर 11.50 बजे खराब इंजन को लोको शेड में जांच के लिए ले जाया गया।

ट्रेन नंबर 12550 का फेल हो गया था इंजन

वीरवार को भी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आई जम्मूतवी-दुर्ग सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12550 का इंजन फेल हो गया था। इस कारण ट्रेन स्टेशन पर ही फंस गई। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब इंजन की खामी दूर नहीं हो पाई तो दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगामी सफर के लिए रवाना किया गया। ट्रेन दोपहर लगभग 12 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर पहुंची थी और डेढ़ घंटे यानी 1.30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्री ट्रेन में ही परेशानी झेलते रहे।

नहीं मिलती मदद

रेल इंजन के फेल होने से बेशक ट्रेन घंटों प्लेटफार्म पर खड़ी रहे, लेकिन इस दौरान रेलवे की तरफ से परेशान यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती, सिर्फ उद्धोषणा करके खानापूर्ति कर दी जाती है कि इंजन को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा न तो यात्रियों को पानी की बोतल दी जाती है और न ही खाद्य पदार्थ आदि। उन्हें अपने पैसों से ही सामान खरीदना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों की दोहरीमार झेलनी पड़ती है।

वर्जन

रेल इंजन में कई बार तकनीकी खामी आ जाती है, इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जाता है। अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो फिर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया जाता है। इसमें कुछ समय भी लग जाता है। इस दौरान यात्रियों को जानकारी देने के लिए उद्धोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है। अगर कोई बीमार है या फिर कुछ अन्य परेशानी है तो उसका समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।

खराब इंजन के साथ प्लेटफार्म 2 पर खड़ी झेलम एक्सप्रेस। संवाद

खराब इंजन के साथ प्लेटफार्म 2 पर खड़ी झेलम एक्सप्रेस। संवाद

[ad_2]

Source link

11 की उम्र में खोए माता-पिता, अब अमन सहरावत बने भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट

11 की उम्र में खोए माता-पिता, अब अमन सहरावत बने भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट Today Sports News

Ambala News: बांग्लादेश के बिगड़ते हालातों ने बढ़ाई साइंस उद्योग की चिंता Latest Ambala News