[ad_1]
बराड़ा। उपमंडल के गांव थंबड़ में कम्युनिटी सेंटर नहीं होने से लोगों को अपने कार्यक्रम करने में काफी परेशानी हो रही है। हजारों की आबादी वाले इस बड़े गांव में एक भी कम्यूनिटी सेंटर नहीं है।
इसके कारण यहां के लोग शादी अथवा अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए परेशान रहते हैं। थंबड़ ग्राम पंचायत सदस्य जयबीर सिंह, पंच डिंपल कुमार, पंच पिंकू राम, पंच सुशील कुमार, पंच सुखविंद्र सिंह, पंच पूजा रानी व अन्य ने बताया कि उनके गांव में जब भी कोई शादी, मृत्युभोज अथवा अन्य कोई कार्यक्रम होता है, तो कम्युनिटी सेंटर न होने की वजह से मंदिरों में करना पड़ता है। एक तो मंदिरों में जगह कम होती है, वहीं शादी में लोग शराब पीकर आते हैं। इसके अलावा इन कार्यक्रमों से मंदिरों में गंदगी भी फैलती है।
इसके कारण लोगों की धार्मिक भावना भी आहत होती है। लेकिन कोई अन्य विकल्प अथवा जगह न होने के कारण मजबूरी में उन्हें कार्यक्रम मंदिर में ही करने पड़ते हैं। हालांंकि मंदिरों में कार्यक्रम के लिए जगह भी छोटी पड़ जाती है, क्योंकि उनके गांव की जनसंख्या काफी है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए काफी समय से मांग कर रहे हैं। इसके लिए 31 जुलाई को सिरसगढ़ कार्यक्रम के दौरान भी मुख्यमंत्री नायब सैनी को मांगपत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह मांग जनहित हैं, जिससे गांव के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इसलिए मुख्यमंत्री यहां कम्युनिटी सेंटर बनवाने के लिए ग्रांट मंजूर करें। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, जय सिंह, सुषमा रानी, कुसुम लता, प्रकाशो देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस मामले में गांव के सरपंच रोहताश राणा का कहना है कि ग्रामीणों की मांग जायज है और ग्राम पंचायत उनके साथ है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के पास आय का साधन नहीं है, इसलिए उन्हें गांव में विकास कार्य के लिए सरकार से बजट की दरकार रहती है। हजारों की आबादी वाले उनके गांव में लोगों के लिए कम्युनिटी सेंटर की मांग वह भी मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। सरकार की तरफ से बजट दिया जाता है तो गांव में कम्यूनिटी सेंटर अवश्य बनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link