in

Ambala News: एनसीसी के प्रशिक्षण कैंप में सीखी बारीकियां Latest Haryana News

[ad_1]

Nuances learned in NCC training camp

कैंप के समापन पर मौजूद एनसीसी कैडेटस।

अंबाला। एक हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित सीएटीसी-121 कैंप का समापन किया। एक से लेकर 10 अगस्त तक था। कैंप में हरियाणा के सात जिलों से 503 कैडेट्स व छह एएनओ ने भाग लिया। कमांडेंट कर्नल संजीव कुमार शौर्य चक्र ने बताया कि इसके दौरान कैंप में अलग-अलग स्थान से आने वाले एनसीसी कैडेट्स को एक साथ रहने का मौका मिलता है।

Trending Videos

कैंप में कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, राइफल फायरिंग, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में सिखाया गया। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स अनुशासन भी सीखते हैं, जिससे आ भविष्य में एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं। सूबेदार मेजर आनंद सिंह सेना मेडल ने बताया कि कैंप के प्रत्येक दिन कैडेट्स के लिए हर रोज नई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके लिए एक तालिका पहले से तैयार कर ली गई थी, जिसका पालन कठोरता से किया गया।

दिन की शुरुआत योग तथा शारीरिक कसरत से हुई। निरंतर अंतराल पर खाने पीने तथा कक्षाओं का प्रावधान रखा गया। कैडेट्स को एक दिन वृद्धाश्रम तथा एक दिन अनाथ आश्रम भी ले जाया गया। कैडेट्स के अनुसार यह एक सफल कैंप रहा। उन्होंने नया अनुभव, व्यावहारिक ज्ञान तथा आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा मिली।

[ad_2]

Source link

Ambala News: पैसेंजर ट्रेनें लेट, फूटा दैनिक यात्रियों का गुस्सा Latest Haryana News

Ambala News: भीख मांगने वाले युवक को मारा चाकू Latest Haryana News