in

Ambala News: आईटीआई और पाॅलिटेक्निक में बची सीट पर आवेदन आज से Latest Ambala News


शहर का राजकीय आईटीआई।

अंबाला सिटी। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान और कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में बची सीट पर दाखिले हाेंगे। दाखिले के लिए आठ अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

Trending Videos

जिले की सभी राजकीय आईटीआई में चार ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी सीट खाली रह गई। अब इन सीट को ऑन द स्पॉट के आधार पर भरा जाएगा। शहर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि सभी संस्थान में कोर्स में खाली सीट की सूची आठ अगस्त को चस्पा की जाएगी।

इन खाली सीट पर नए आवेदन आठ से 23 अगस्त तक जाएंगे। इसके बाद 12 से 23 अगस्त को ऑन द स्पाट दाखिले के लिए रैंक व मेरिट जारी की जाएगी। आईटीआई में मेरिट के आधार पर 12 से 23 अगस्त तक दाखिले किए जाएंगे। इन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित होगी, वह 12 से 24 अगस्त तक फीस भरकर दाखिला ले सकेंगे। अगर अभ्यर्थी सीट आवंटित होने पर भी दाखिला नहीं लेता तो उसकी सीट रद्द हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि अंबाला शहर राजकीय आईटीआई में कुल 1228 सीट हैं। तीन ऑनलाइन काउंसलिंग में 672 सीट पर दाखिला किया गया। इसके उपरांत 556 सीट खाली रह गई थी। चौथी ऑनलाइन काउंसलिंग में 260 आवंटित की गई। इन सीटों के मुकाबले 151 सीट पर दाखिले हुए। चौथी काउंसलिंग तक संस्थान में 823 सीट भरी गई। अब बची 405 सीट पर दाखिले के लिए दोबारा आवेदन लिए जाएंगे और ऑन द स्पाट दाखिले किए जाएंगे। वहीं, जिले में 8 राजकीय आईटीआई हैं। इन सभी में बची सीट पर दाखिला किया जाएगा।

पाॅलिटेक्निक में भी आवेदन आठ से

शहर के राजकीय बहुतकनीकी और कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में मैन्युअल काउंसलिंग के बाद भी सीट रिक्त रह गई हैं। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में प्लास्टिक कोर्स में 22 सीट बची थी। इसी तरह कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में 390 सीट में से 293 सीट पर दाखिला हो चुका है। शहर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा ने बताया कि संस्थान में प्लास्टिक में 22 सीट बची हैं और बाकी सभी कोर्स में सीट भर गई हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी संस्थान में बची सीट पर 8 से 12 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 13 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी और 14 अगस्त को मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।



Source link

गीता के उपदेश से दिखता जीवन में विस्तार : साक्षी गोपाल Latest Ambala News

Ambala News: हड़ताल के चलते एड्स और टीबी अभियान ठंडे बस्ते में Latest Ambala News