सीएम कप के तहत बास्केटबॉल के खिलाड़ियों से मिलते हुए कोच व अन्य
अंबाला। सीएम कप-2024 के तहत चल रहे सभी छह ब्लॉक स्तरीय के मुकाबलों का समापन हो गया। 17 और 18 अगस्त को होने वाली जिला स्तर के मुकाबलों में अब विजेता टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
खंड स्तरीय की बात करें तो इसकी टीमों की संख्या बेहद कम देखने को मिली। कुछ खेलों में टीमें ही नहीं पहुंची। इसका कारण मार्च में सीएम कप के लिए किए गए आवेदनों के पुराने डाटा को उठाया जाना माना जा रहा है। दरअसल, पहले यह सीएम कप अप्रैल में होना था लेकिन वह स्थगित हो गया था। अब अगस्त में ही इसे करवाने की सूचना जारी हुई थी और आठ अगस्त से मुकाबले शुरू हो गए।
समय कम होने के कारण रजिस्ट्रेशन करने वाले पुराने खिलाड़ियों के डाटा को उठा लिया गया था। दिक्कत यह आ रही है कि जब विभाग द्वारा टीमों से भागीदारी के लिए संपर्क किया जा रहा है तो कुछ के खिलाड़ी स्कूल खत्म होने की बात कर रहे हैं तो कुछ दूसरे स्कूल में जाने की। जबकि कुछ स्कूलों से पूरी टीम के खिलाड़ी पूरी न होने के कारण इनकी संख्या कम दिख रही है। वहीं अंबाला-वन व टू ब्लॉक को छोड़कर बाकी ब्लॉक में खेल के बड़े-बड़े मैदान न होने पर भी टीमें कम बन रही है।
हैंडबॉल लड़कों में जटवाड़ टाइगर विजयी
शनिवार को खेल विभाग की ओर से शहजादपुर व नारायणगढ़ खंड में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल के मुकाबले करवाए गए। शहजादपुर ब्लॉक से खो-खो लड़कों में नील क्लब और लड़कियों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोड़वा खुर्द विजेता रहा। वालीबॉल में लड़कों में कोड़वा खुर्द व लड़कियों में एमजी विजेता रही। हैंडबॉल लड़कों में जटवाड़ टाइगर व लड़कियों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ विजेता रही। जबकि नारायणगढ़ खंड में कबड्डी लड़कियों में कोई टीम नहीं आई व लड़कों में एसबीएस क्लब विजेता रहा। बास्केटबॉल लड़कों में नारायणगढ़ बास्केटबॉल क्लब तो लड़कियों में अमन क्लब टीम विजेता रही।
कैंट और सिटी में मुकाबले 17 और 18 को
विजेता टीमों के बीच आपस में मुकाबले 17 व 18 अगस्त को जिला स्तरीय पर होंगे। दो दिन चलने वाले यह मुकाबले कैंट व सिटी में अलग-अलग स्थानों पर होंगे। हैंडबॉल और बास्केटबॉल के द एसडी विद्या स्कूल और खो-खो सीबी हाई स्कूल बस स्टैंड के निकट व कबड्डी व वालीबॉल सिटी के राजीव गांधी खेल स्टेडियम व फुटबॉल के मुकाबले छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में होंगे। 21 अगस्त को विजेता टीमें जोनल में भाग लेंगी। इसको लेकर खेल विभाग की तरफ से सोमवार को विजेता टीमों की सूची जारी की जाएगी, जिससे कि आपस में जिला स्तर के मुकाबले कराए जाएं। उसमें से विजेता टीम जोनल लेवल पर भाग लेगी।
वर्जन
खंड स्तरीय के मुकाबले समाप्त हो गए है। पहले सीएम कप मार्च में होना था इसलिए आवेदन जनवरी व फरवरी में हो गए थे। अब सीएम कप के लिए उस समय पंजीकरण करवाने वाली टीमों को फोन कर शामिल होने के लिए बोला जा रहा था। कुछ तो आ गए थे लेकिन कुछ स्कूल से पास आउट या फिर कहीं व्यस्त होने की बात बोलकर टीम सहित नहीं आए। इसलिए टीमों की संख्या कम दिखी। जो आई है उसका ही जिला स्तर पर हो गया है।
डॉ. प्रवीण कुमार, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी, अंबाला।