Ambala Municipal Election Results: रिंकी वालिया के सिर पर सजा नारायणगढ़ नगर पालिका के प्रधान पद का ताज


ख़बर सुनें

अंबाला जिले में कांग्रेस समर्थित प्रधान पद की उम्मीदवार रिंकी वालिया ने नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने 4115 वोट हासिल कर भाजपा की उम्मीदवार प्रितपाल कौर मक्कड़ को 1061 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी की समर्थित उम्मीदवार के साथ-साथ भाजपा, आम आदमी पार्टी, बसपा, इनेलो व आजाद उम्मीदवार को हराकर प्रधान पद का ताज अपने सिर पर सजा लिया। चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद रिंकी वालिया पत्नी अमित वालिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने सर्टिफिकेट सौंपा और बधाई दी। 

बता दें कि नगर पालिका चुनाव में प्रधान पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं, 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 45 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे। 19 जून को हुए मतदान में 12494 वोट पोल हुए थे। जिनकी मतगणना बुधवार को की गई। दूसरे नंबर पर भाजपा की प्रितपाल कौर मक्कड़ रहीं, उन्हें 3054 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रही निर्दलीय प्रत्याशी ममता रानी को 2701 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की अनीता देवी को 1124 वोट, बीएसपी की कमला देवी को 955 वोट, इनेलो की अमिता साहनी को 255 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शैलजा शर्मा को 180 और नोटा में 110 वोट पड़े हैं। 

पार्षद पद का परिणाम
वार्ड 1 : निर्दलीय प्रत्याशी आईना गुप्ता ने 453 वोट लेकर 90 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 2 : निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र देव शर्मा ने 564 वोट प्राप्त कर 347 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 3 : निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गोयल ने 442 वोट लेकर 188 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 4 : निर्दलीय प्रत्याशी रानी धीमान ने 286 वोट लेकर 47 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड : निर्दलीय प्रत्याशी जसविंद्र कौर ने 377 वोट प्राप्त कर 167 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 6 : निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने 789 वोट लेकर 601 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 7 : निर्दलीय प्रत्याशी तरूण कुमार ने 352 वोट पाकर 172 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 8 : निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार 486 वोट लेकर 166 मत के अंतर से विजयी रहे। 

वार्ड 9 : निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी कांगड़ा ने 373 वोट प्राप्त कर 159 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 10 : आम आदमी पार्टी के ओम प्रकाश 454 वोट लेकर 192 मत के अंतर से विजयी रहे। 

वार्ड 11 : निर्दलीय प्रत्याशी सिम्पी गैरा ने 871 वोट लेकर 560 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 12 : निर्दलीय प्रत्याशी परविंद्र कौर 447 वोट प्राप्त कर 65 के अंतर से विजयी रहे। 

वार्ड 13 : निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने 267 वोट लेकर 14 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 14 : निर्दलीय प्रत्याशी सरोज शर्मा 286 वोट प्राप्त कर 66 मत के अंतर से विजयी रही। 

वार्ड 15 : निर्दलीय प्रत्याशी जश्न ढींगरा ने 541 वोट लेकर 164 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

रिटर्निंग अधिकारी ने जताया आभार
मतगणना के दौरान सामान्य आब्जर्वर डॉ. शालीन और पुलिस ऑब्जर्वर राजिंद्र कुमार मौजूद रहें। चुनाव शांतिपूर्ण और सही प्रकार से संपन्न होने पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा व उनकी पूरी टीम की सराहना की। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने चुनाव में सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, उम्मीदवारों व उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया। 

ढोल धमाका, मिठाई और बम पटाखों के साथ मना जीत जश्न 
नगर पालिका प्रधान पद पर जीत के साथ ही मतगणना केंद्र के बाहर खुशी का इजहार ढोल धमाके के साथ हुआ। जीत का जश्न मनाते हुए समर्थक ढोल की थाप पर जमकर थिरके। इसी बीच बम पटाखे और आतिशबाजी भी हुई। खुशी में समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए मिठाई बांटी।

विस्तार

अंबाला जिले में कांग्रेस समर्थित प्रधान पद की उम्मीदवार रिंकी वालिया ने नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने 4115 वोट हासिल कर भाजपा की उम्मीदवार प्रितपाल कौर मक्कड़ को 1061 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी की समर्थित उम्मीदवार के साथ-साथ भाजपा, आम आदमी पार्टी, बसपा, इनेलो व आजाद उम्मीदवार को हराकर प्रधान पद का ताज अपने सिर पर सजा लिया। चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद रिंकी वालिया पत्नी अमित वालिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने सर्टिफिकेट सौंपा और बधाई दी। 

बता दें कि नगर पालिका चुनाव में प्रधान पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं, 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 45 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे। 19 जून को हुए मतदान में 12494 वोट पोल हुए थे। जिनकी मतगणना बुधवार को की गई। दूसरे नंबर पर भाजपा की प्रितपाल कौर मक्कड़ रहीं, उन्हें 3054 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रही निर्दलीय प्रत्याशी ममता रानी को 2701 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की अनीता देवी को 1124 वोट, बीएसपी की कमला देवी को 955 वोट, इनेलो की अमिता साहनी को 255 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शैलजा शर्मा को 180 और नोटा में 110 वोट पड़े हैं। 

पार्षद पद का परिणाम

वार्ड 1 : निर्दलीय प्रत्याशी आईना गुप्ता ने 453 वोट लेकर 90 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 2 : निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र देव शर्मा ने 564 वोट प्राप्त कर 347 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 3 : निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गोयल ने 442 वोट लेकर 188 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 4 : निर्दलीय प्रत्याशी रानी धीमान ने 286 वोट लेकर 47 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड : निर्दलीय प्रत्याशी जसविंद्र कौर ने 377 वोट प्राप्त कर 167 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 6 : निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने 789 वोट लेकर 601 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 7 : निर्दलीय प्रत्याशी तरूण कुमार ने 352 वोट पाकर 172 मत के अंतर से जीत दर्ज की।

वार्ड 8 : निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार 486 वोट लेकर 166 मत के अंतर से विजयी रहे। 

वार्ड 9 : निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी कांगड़ा ने 373 वोट प्राप्त कर 159 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 10 : आम आदमी पार्टी के ओम प्रकाश 454 वोट लेकर 192 मत के अंतर से विजयी रहे। 

वार्ड 11 : निर्दलीय प्रत्याशी सिम्पी गैरा ने 871 वोट लेकर 560 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 12 : निर्दलीय प्रत्याशी परविंद्र कौर 447 वोट प्राप्त कर 65 के अंतर से विजयी रहे। 

वार्ड 13 : निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने 267 वोट लेकर 14 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

वार्ड 14 : निर्दलीय प्रत्याशी सरोज शर्मा 286 वोट प्राप्त कर 66 मत के अंतर से विजयी रही। 

वार्ड 15 : निर्दलीय प्रत्याशी जश्न ढींगरा ने 541 वोट लेकर 164 मत के अंतर से जीत दर्ज की। 

रिटर्निंग अधिकारी ने जताया आभार

मतगणना के दौरान सामान्य आब्जर्वर डॉ. शालीन और पुलिस ऑब्जर्वर राजिंद्र कुमार मौजूद रहें। चुनाव शांतिपूर्ण और सही प्रकार से संपन्न होने पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा व उनकी पूरी टीम की सराहना की। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने चुनाव में सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, उम्मीदवारों व उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया। 

ढोल धमाका, मिठाई और बम पटाखों के साथ मना जीत जश्न 

नगर पालिका प्रधान पद पर जीत के साथ ही मतगणना केंद्र के बाहर खुशी का इजहार ढोल धमाके के साथ हुआ। जीत का जश्न मनाते हुए समर्थक ढोल की थाप पर जमकर थिरके। इसी बीच बम पटाखे और आतिशबाजी भी हुई। खुशी में समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए मिठाई बांटी।

.


What do you think?

काम आया ‘ट्रिपल इंजन’ फार्मूला, सीट संग ‘भरोसा’ जीता

सड़क हादसे में महिला की मौत, चार गंभीर रूप से घायल