[ad_1]
रिंग सेरेमनी के दौरान मौजूद लोग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा में शादी समारोह में चोर का गैंग भी सक्रिय रहता है। शातिर चोरों की नजर महिलाओं के गहने, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान पर रहती है। पलक झपकते ही ये शातिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही घटना अंबाला में हुई है। हिसार रोड पर स्थित व्हाइट ऑक बैंक्वेट हॉल में चल रहे रिंग सेरेमनी के दौरान एनआरआई महिला का जेवरात व नकदी से भरा पर्स चोरी हो गया।
पहले से घात लगाए बैठे शातिर दो चोरों ने दिनदहाड़े बुधवार दोपहर 3 बजे वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात पैलेस के सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक शातिर युवक पर्स पर जैकेट डालकर उसे उठा लेता है। कंधे पर जैकेट लटकाकर नीचे पर्स लेकर फरार हो जाता है। फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद महिला ने पर्स न मिलने पर शोर मचाया। पर्स में करीब 15 से 20 तोले सोना व मोबाइल था। पुलिस में मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
पर्स में पड़े फोन को किया ट्रेस
दरअसल, रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था। परिवार के सभी लोग कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे। एक तरफ रिंग सेरेमनी का फोटो शूट हो रहा था। वहीं एनआरआई महिला बैठी थी, जिसके पर्स पर शातिर चोरों की नजर थी। देखते ही देखते चोर महिला के पर्स को जैकेट के नीचे छिपाकर ले उड़ा। बताया जाता है कि एनआरआई दंपती कुरुक्षेत्र के कड़ामी गांव से अंबाला रिश्तेदार की रिंग सेरेमनी में आए थे। हालांकि पुलिस ने पर्स में फोन होने पर उसे ट्रेस किया था लेकिन वह कुछ ही दूरी पर जाकर बंद कर दिया गया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
सदर थाना अंबाला सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर शंभू लाल का कहना है कि बैंक्वेट हाल की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोन को ट्रेस किया था लेकिन वह रास्ते में ही बंद हो जाने पर अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। सीआईए की टीम भी चोरों की तलाश में लगी हुई है। जल्द उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link


