{“_id”:”686ccbc2fae03d0fbf0a6dfd”,”slug”:”two-teenage-girls-drowned-in-a-pond-in-mahavir-park-in-ambala-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala: महावीर पार्क के तालाब में दो किशोरी की डूबने से मौत, टेली का कोर्स करने के बाद घुमने निकली थीं दोनों”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:11 PM IST
अंबाला में दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय पार्क में काफी लोग घुम रहे थे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सिटी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचे परिजन – फोटो : संवाद
विस्तार
अंबाला सिटी के महावीर पार्क स्थित तालाब में मंगलवार को दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा दोपहर 12 बजे के के करीब हुआ। जान गंवाने वाली किशोरियों की पहचान सिटी के सुल्तानपुर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि व पंजाब के बरनौली निवासी 17 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। हादसे के समय पार्क में काफी लोग घुम रहे थे।
Trending Videos
चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सिटी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। महावीर पार्क शहर के बीचोंबीच अग्रसेन चौक के पास स्थित है। इस पार्क में बोटिंग के लिए किश्तियां भी पड़ी हुई है लेकिन अभी बोटिंग शुरू नहीं हुई है। दोनों युवतियां सिटी के हार्टेन में टेली का कोर्स कर रही थी। सुबह 9 से 11 बजे की क्लास लगाने के बाद पार्क में आई थी।